बिज़नेस

Business Idea: बरसात के मौसम में किसी भी गली-नुक्कड़ से शुरू करें, ये टॉप बिजनेस, होगी हर महीने छप्परफाड़ कमाई, जाने A to Z डिटेल्स

Business Idea: बरसात के मौसम में किसी भी गली-नुक्कड़ से शुरू करें, ये टॉप बिजनेस, होगी हर महीने छप्परफाड़ कमाई, जाने A to Z डिटेल्स। अगर आप कहीं पर भी नौकरी नहीं कर रहे हैं और घर पर खाली बैठे हुए हैं। तो ऐसे में आप एक छोटा सा बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई (Income) कर सकते हैं। अभी-अभी बरसात का मौसम शुरू हुआ है और ऐसे में लोगों को एक चीज की बहुत जरूरत होती हैं। जो लोग किसी भी हाल में वह खरीदेंगे ही खरीदेंगे। दरअसल, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं असल में वह छाता और रेनकोट है। बरसात के मौसम में हर व्यक्ति को इन चीजों की जरूरत पड़ती है।

इसे भी पढ़े :-Ladli Behna Awas Yojana: लाडली बहना आवास योजना के तहत सिर्फ इन्हीं महिलाओं को मिलेगा 1 लाख 20 हजार रूपए, देखे डिटेल्स

अगर आप इस छाते के व्यापार (Umbrella Business) को जल्दी से शुरू करते हैं, तो आप हर महीने अंधाधुंध कमाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं छाते की डिमांड बरसात के अलावा गर्मी के मौसम में भी रहती है। यानी आप इस बिजनेस से 8 महीने तक लगातार खूब सारी कमाई कर सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानते हैं कि आप इस स्मॉल बिजनेस आइडिया (Small Business Idea) को किस तरह शुरू कर सकते हैं।

Small Business कैसे जगह से शुरू करें बिजनेस

आपको छाते का बिजनेस ऐसी जगह पर शुरू करना हैं। जहां पर लोग काफी आते जाते रहते हैं। जैसे कि, आप मार्केट में इस बिजनेस (Business) को शुरू कर सकते हैं। क्योंकि, यहां पर लोग सामान खरीदने के लिए ज्यादा से ज्यादा आते है।

अब बरसात का मौसम चालू हैं, तो अचानक से अगर बरसात चालू होती हैं। तो कुछ लोग बिना छाते के आते हैं, तो ऐसे में लोग क्या करेंगे कि आपकी दुकान पर आएंगे और घर जाने के लिए छाता या फिर रेनकोट खरीदेंगे (Buy)। इससे आपको कई ज्यादा मुनाफा होगा। इस तरह से आप अपना दिमाग लगाकर इस बिजनेस को शुरू करें।

Small Business आईडिया

अब यह सवाल आता है कि आखिर इस स्मॉल बिजनेस (Small Business) को शुरू करने के लिए आपको कितने रुपए खर्च करने होते है। तो देखिए दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो आपको बाजार में एक दुकान भाड़े पर लेनी होगी। जिसका भाड़ा लगभग 7 से 8 हजार रुपए रुपए प्रति माह तक हो सकता है।

कितना करना होगा Investment

उसके बाद छाता और रेनकोट किसी कंपनी से या फिर होलसेलर से एक साथ थोक ले सकते हैं। इससे आपको यह फायदा मिलेगा कि आप बहुत ही कम दाम पर छाते और रेनकोट मिलेंगे। तब भी मानकर चलिए आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 20 से 25 हजार रुपए तक का निवेश (Investment) करना होगा।

इतना मिलेगा मुनाफा

अब हम बात कर लेते हैं कि इस बिजनेस के माध्यम से आप कितने रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। तो देखिए अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगह पर अपना बिजनेस शुरू करते हैं।

इसे भी पढ़े :-Vivo V26 Pro 5G 2025: 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वाला वीवो का स्मूथ 5G स्मार्टफोन, कैमरा क़्वालिटी देगा DSLR को मात

और एक छाता 150 रुपए और एक रेनकोट 500 रुपए में बेचते (Sell) हैं और ऐसे दिन के 10 छाते तथा 5 रेनकोट भी बेचते हैं, तो आपकी रोज की कमाई 5 हजार रुपए होगी। जबकि, महीने की लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए तक की आसानी से कमाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *