ऑटोमोबाइल

मार्केट में सबकी हेकड़ी निकालने आ रही नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज के लिए Toyota Fortuner, बम्पर डिस्काउंट के साथ मिलेंगे A1 फीचर्स

मार्केट में सबकी हेकड़ी निकालने आ रही नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज के लिए Toyota Fortuner, बम्पर डिस्काउंट के साथ मिलेंगे A1 फीचर्स।  टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार की पॉपुलर डी-सेगमेंट एसयूवी है, जोकि नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है. अपनी रोड प्रेजेंस और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इस कार को खूब ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम आने वाली है. 

इसे भी पढ़े :-Ertiga का बैंड बजाने मात्र 5.54 लाख में घर लाये Maruti की चमचमाती WagonR कार, 34kmpl का फैंटास्टिक माइलेज और स्मार्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स

दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलता है. इस तरह आप खरीदने से पहले यह जानकारी हासिल कर लेंगे कि आपको यह कार कहां सस्ती मिलेगी. आइए डिटेल्स जानते हैं. 

Toyota Fortuner की ऑन-रोड कीमत

दरअसल, टोयोटा फॉर्च्यूनर की ऑन-रोड कीमत में एक्स-शोरूम कीमत के अलावा रोड टैक्स, इंश्योरेंस और दूसरे चार्जेस शामिल होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अलग-अलग राज्यों में रोड टैक्स और इंश्योरेंस चार्ज अलग-अलग होते हैं. ऐसे में ऑन-रोड कीमत में अंतर देखने को मिल जाता है.

Toyota Fortuner कितना है कीमतों में अंतर?

दिल्ली में 2.7 4×2 MT (Petrol) वैरिएंट की कीमत 40.07 लाख रुपये है तो वहीं गुरुग्राम में यह कीमत 39.80 लाख रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में 27 हजार रुपये का अंतर है. 2.7 4×2 AT (Petrol) वैरिएंट की कीमत दिल्ली में 41.90 लाख  रुपये तो वहीं गुरुग्राम में कीमत 41.61 लाख रुपये है.

Toyota Fortuner वैरिएंट कीमत

इस तरह दोनों की कीमतों में 29,000 रुपये का अंतर है. इसके 2.8 4×2 MT (Diesel) वैरिएंट की दिल्ली में कीमत 43.98 लाख तो वहीं गुरुग्राम में यह कीमत 42.76 लाख रुपये है. इस तरह दोनों की कीमतों में 1.22 लाख रुपये का अंतर है. 2.8 4×2 AT (Diesel) वैरिएंट की कीमत में 1.29 लाख रुपये तो 2.8 4×4 MT (Diesel) की कीमत में 1.36 लाख रुपये का अंतर है

इसे भी पढ़े :-स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आ गई Maruti Suzuki की Swift स्पोर्टी लुक में 34km/l का माइलेज और दमदार परफॉर्मेंस

इसके अलावा 2.8 4×4 AT (Diesel) के वैरिएंट में 1.48 लाख रुपये का अंतर है. इसके साथ ही 2.8 GR-S 4×4 AT वैरिएंट की कीमत में 1.81 लाख रुपये का अंतर है. ऐसे में साफ है कि गुरुग्राम में Toyota Fortuner की कीमत दिल्ली की तुलना में कम है.