चच्चा के इस जुगाड़ ने स्कूटर को बना डाला ऑटो पायलट गाड़ी, वीडियो देखे लोगो ने कहा- 99+मिस्स्कॉल फ्रॉम नासा, देखे Viral Video…

चच्चा के इस जुगाड़ ने स्कूटर को बना डाला ऑटो पायलट गाड़ी, वीडियो देखे लोगो ने कहा- 99+मिस्स्कॉल फ्रॉम नासा, देखे Viral Video…। भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है, और जब बात गाड़ियों की हो तो हमारे यहां एक से बढ़कर एक इंजीनियर हैं। जो अपने जुगाड़ से कुछ ऐसा कमाल कर देते हैं, जिसे देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। हाल में ऐसे ही एक जबरदस्त जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक चचा ने अपनी Activa स्कूटी के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया कि वे और उनकी Activa सोशल मीडिया पर छा गए।
इसे भी पढ़े :-अब मजदूरों की कमी से नहीं रुकेगा खेती का कोई भी काम, आ गया AI रोबोट जो कर सकता है कोई भी काम, देखे फीचर्स
Viral Video: स्कूटी के साथ कर डाला गजब का एक्सपेरिमेंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल ने अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटर को जुगाड़ के दम पर ऑटो पायलट गाड़ी में बदल दिया है। आप देख सकते हैं कि अंकल अपनी स्कूटी पर हैंडल छोड़ आराम से एक साइड पैर लटकाए बैठे हुए हैं। अंकल हाथ पर हाथ बांधे बस Chill कर रहे हैं और उनकी Activa स्कूटी सड़क पर तेज रफ्तार में धर्राटे काट रही है। अंकल को ऐसे स्कूटी पर बैठे देख एक अन्य बाइक सवार ने उनका वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। जब अंकल ने उन्हें देखा तो एक चिल एक्सप्रेशन देते हुए अपनी स्कूटी को हल्का सा एक्सेलेरेट कर दिया और फिर वे फिर से स्कूटी पर आराम से हैंडल छोड़कर बैठ गए। इस बार स्कूटी की स्पीड और भी तेज हो गई। अंकल कुछ नहीं कर रहे थे, लेकिन उनकी स्कूटी ऐसे चल रही थी जैसे उसे कोई और ड्राइव कर रहा हो।
Viral Video: चचा के जुगाड़ की तारीफ करते थक नहीं रहे लोग
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और अंकल की तारीफ करते नहीं थक रहे। हालांकि, वीडियो में यह साफ नहीं है कि अंकल ने यह जुगाड़ कैसे किया, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने स्कूटर के स्टेयरिंग में कोई मैकेनिकल बदलाव किया होगा जो स्कूटर को सीधा चलने में मदद करता है। लेकिन जो भी हो, यह जुगाड़ इतना अनोखा है कि इसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
Viral Video: अंकल ने तो टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @filtercopy नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। इस वीडियो को लोग शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे। वीडियो के कमेंट बॉक्स में यूजर्स ने अंकल की क्रिएटिविटी की जमकर तारीफ की। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अंकल ने तो टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया।” दूसरे ने लिखा, “यह है असली देसी जुगाड़।” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “एलन मस्क को बुलाओ, अंकल से कुछ सीख ले।” कुछ लोगों ने इसे खतरनाक भी बताया, लेकिन ज्यादातर यूजर्स इस देसी इनोवेशन के फैन हो गए। एक कमेंट में लिखा गया, “भारत में जुगाड़ हो, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं।”





