मनोरंजन

44 की उम्र में दिखाए 25 वाले लटके-झटके, श्वेता तिवारी की लुक देख लट्टू हुए आजकल के नवजवान, इंटरनेट पर वायरल हुआ बोल्ड साड़ी Look…

44 की उम्र में दिखाए 25 वाले लटके-झटके, श्वेता तिवारी की लुक देख लट्टू हुए आजकल के नवजवान, इंटरनेट पर वायरल हुआ बोल्ड साड़ी Look… श्वेता तिवारी इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में शुमार हैं, जिनका स्टाइल साल दर साल और भी ग्लैमरस होता जा रहा है। आए दिन श्वेता के नए लुक्स सामने आते हैं, जहां कभी वह बिकिनी, शॉर्ट्स तो कभी साड़ी में अपना जलवा बिखेर जाती हैं। और, अब उनका देसी गर्ल वाला अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां उनकी अदाओं से नजरें ही नहीं हटी।

Also read this:-Jio New Recharge Plan: जिओ ने लॉन्च किया 98 Days वाला बेहतरीन सस्ता प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड Data और Calling

दरअसल, मालदीव में अपने बच्चों के साथ वेकेशन मनाने के बाद अब श्वेता राजस्थान के ब्यावर जिले में जा पहुंचीं। जहां से उन्होंने साड़ी में अपनी फोटोज शेयर की, जो कुछ ही देर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जहां 44 साल की हसीना का देसी स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है।

Shweta Tiwari’s bold saree look viral

कुछ दिनों पहले तक शॉर्ट्स और बिकिनी पहन अपनी वेकेशन फोटोज शेयर करके फैंस को लट्टू बना रही श्वेता का साड़ी लुक बेहद सुंदर है। जिसमें उन्हें विक्टर और सोहेल मुगल ने बड़ी खूबसूरती से स्टाइल किया। जहां आइवरी एम्ब्रायडेड साड़ी को उन्होंने स्टाइलिश ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जो Kalighata लेबल से है।

साड़ी पर हुआ खूबसूरत वर्क

श्वेता की इस साड़ी के पल्लू और प्लीट्स के नीचे वाले हिस्से को हैवी लुक दिया है। जिस पर गोल्डन और सिल्वर थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी के साथ जालीदार पैटर्न बनाया गया और फिर बीच में फ्लोरल मोटिफ्स लगाए, जो सुंदर लगे। वहीं, साथ ही बॉर्डर को गोल्डन फ्लोरल बेल से सजाया, जो हाइलाइट होने के साथ ही इसे खूबसूरत टच दे रहा है। जिसे ओपन पल्लू के साथ स्टाइल करके हसीना गजब लगीं।

Shweta Tiwari’s bold saree look : ब्लाउज भी है हैवी

साड़ी पर भारी- भरकम वर्क किया गया है, तो इसके ब्लाउज को भी उन्होंने हैवी ही रखा। जिसकी हाफ स्लीव्स पर सेम साड़ी जैसा बॉर्डर लगा है, तो बाकी के हिस्से पर जालीदार डिजाइन बनाकर मोटिफ्स लगाए। जिसमें ड्रामा स्लीव्स पर लगी मोतियों वाली लटकन लेकर आई, जो लटकन साड़ी के पल्लू में भी लगी हैं। तभी तो श्वेता जैसी साड़ी किसी भी शादी- पार्टी के लिए आपकी भी परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Shweta Tiwari’s new saree look

पहने भारी- भरकम गहने

साड़ी पर खूब सारी वर्क हुआ है, इसलिए श्वेता चाहती तो जूलरी को लाइट वेट रख सकती थीं। लेकिन, उन्होंने भारी- भरकम गहनों को चुना। वह आरआर ज्वेलर्स का ग्रीन मोतियों से सजा खूबसूरत चोकर नेकलेस और ड्रॉप ईयररिंग्स पहने नजर आईं। वहीं, एक हाथ में मैचिंग रिंग और दूसरे में कंगन स्टाइल ब्रेसलेट कैरी किया। जिसने श्वेता के लुक को कॉम्प्लिमेंट किया।

Shweta Tiwari’s bold saree look चश्मा लगाकर दिखाया टशन

चश्मा लगाकर दिखाया टशन

अब जूलरी और साड़ी में तो श्वेता का देसी रूप एकदम शाही वाइब्स दे रहा है, लेकिन इसके साथ काला चश्मे पहनकर वह टशन दिखा गईं। जहां साइड पार्टीशन वाले खुले सॉफ्ट कर्ल बाल और सटल मेकअप में हसीना की ब्यूटी निखरकर सामने आई।

Also read this:-कौड़ियों के दाम Nokia का X200 Ultra 5G फ़ोन आपके नाम, 64MP ट्रिपल रियल कैमरा और 7000mAh की बड़ी बैटरी

Shweta Tiwari’s bold saree look: लोग हुए घायल

लोग भी हो गए फिदा

दो बच्चों की मां होने के बाद भी श्वेता की हर लुक में कातिलाना अदाएं देखने को मिलती हैं। तभी तो फैंस उन पर फिदा हो जाते हैं और अब लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कोई उनके क्यूटनेस लेवल पर कमेंट कर रहा है, तो किसी ने उन्हें इंटरनेशनल क्रश और पृथ्वी की रानी बता दिया। लेकिन, एक लड़की का कमेंट ध्यान खींच ले गया, जिसने लिखा, ‘इस ऐज में भी इतनी जवान लगती हैं ये कि आजकल के लड़कों की भी क्रश बन गई है।’