बिज़नेस

Business Ideas: टूटी-फूटी किस्मत में चार-चाँद लगाने आज से ही शुरू करे ये TOP 3 बिज़नेस, होगी हर महीने 55 से 60 हजार की कमाई, देखे प्रोसेस

Business Ideas: टूटी-फूटी किस्मत में चार-चाँद लगाने आज से ही शुरू करे ये TOP 3 बिज़नेस, होगी हर महीने 55 से 60 हजार की कमाई, देखे प्रोसेस इस दुनिया में पैसा कमाना बहुत ज्यादा जरूरी हैं। क्योंकि बिना पैसे के हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। इसलिए अगर आप वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं। लेकिन आपको अधिक पैसे कमाने हैं, तो इसके लिए आप साइड बिजनेस करने की सोच रहे हैं। लेकिन आपको ठीक से समझ नहीं आ पा रहा की कौन सा बिजनेस करें। तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हमने ऐसे 3 साइड बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है।

इसे भी पढ़े :-Kartar Globetrack 5936 Power 2025 ट्रैक्टर है एडवांस टेक्नोलॉजी और कम कीमत का शानदार कॉम्बो, मिलेगा 4 सिलेंडर इंजन

जिसे अगर आप शुरू करते हैं, तो आप सैलरी (Salary) के साथ महीने की अच्छी कमाई (Income) कर सकते हैं। इन तीनों बिजनेस की विशेषताएं यही है कि आप इसे बहुत कम लागत में शुरू कर सकते हैं। जबकि, बनाए गए प्रोडक्ट (Product) को आप ऑफलाइन एवं ऑनलाइन के माध्यम से भी बेच सकते हैं। तो आईए जानते हैं इन व्यापारों के बारे में पूरी जानकारी।

Chalk Making Business: शुरू करें चॉक बनाने का बिजनेस

आज हम चॉक बनाने की बिजनेस के बारे में जानकारी देखने वाले हैं। देखिए यह जो बिजनेस हैं, इसे आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं। एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं होती है।

खास बात यह है कि, इस व्यापार को घर से भी शुरू किया जा सकता है। चॉक का सबसे बड़ा इस्तेमाल स्कूल एवं कॉलेज में किया जाता है। इसे आप प्लास्टर ऑफ पेरिस के माध्यम से बना सकते हैं। इसका मतलब होता है कि सफेद रंग का पाउडर। यह एक तरह की मिट्टी है और इसे जिप्सम पत्थर से तैयार की जाती है।

Envelope Making Business: लिफाफा बनाने का बिजनेस शुरू करें

लिफाफा बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे निवेश करने की बिलकुल जरुरत नहीं होती हैं। जबकि, लिफाफा बनाना बहुत ही आसान होता है। जिसे कोई भी व्यक्ति यह काम कर सकता हैं। लिफाफे का ज्यादातर जो काम होता है, वह चीजों को पैकेजिंग करने के लिए किया जाता है।

Invest: जैसे की प्रिंटिंग कार्ड और कागजात जैसी चीजों को पैक किया जाता है। इस व्यापार की बड़ी बात यह है कि यह बिजनेस सदाबहार है। यानी की इस बिजनेस को एक बार शुरू करने पर कभी बंद नहीं पड़ता है। अगर आप हाथों से लिफाफे बनाते हैं, तो आपको 10 हजार रुपए तक निवेश (Invest) करना होगा। जबकि, लिफाफे की मशीन लाने पर आपको न्यूनतम 3 से 4 लाख रुपए का खर्चा (Expense) आएगा।

बिंदी बनाने का बिजनेस

पहले से ज्यादा इस समय अलग-अलग प्रकार की यानी की यूनिक बिंदी की डिमांड इन दिनों मार्केट में बढ़ रही हैं। पहले के जमाने में केवल महिलाएं ही बिंदी लगाती थी। परंतु इस जमाने में लड़कियों ने सुंदर दिखने के लिए बिंदी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया हैं।  इसी वजह से मार्केट में बिंदी की मांग बढ़ गई हैं।

इसे भी पढ़े :-स्मार्ट और नई टेक्नोलॉजी के साथ TATA ने लांच की Nano MINI कार, 300KM की फर्राटेदार रेंज के साथ

Social Media Marketing

इस व्यापार को आप शुरुआत में 12 हजार रुपए से शुरू कर सकते हैं। अगर आपको अधिक कमाई करनी हैं, तो आप इसे ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट पर लिस्ट करके और सोशल मीडिया पर मार्केटिंग करके 55 से 60 हजार रुपए तक कमाई कर सकते हैं।