मनोरंजन

Goat Funny Viral Video: एक शख्स ने बकरी के कान में हेडफोन लगाकर सुनाया ऐसा फ़िल्मी गाना की वायरल वीडियो देख हो जायेगे लोट-पोट…

Goat Funny Viral Video: एक शख्स ने बकरी के कान में हेडफोन लगाकर सुनाया ऐसा फ़िल्मी गाना की वायरल वीडियो देख हो जायेगे लोट-पोट… हंसी-मजाक से लेकर शादी-ब्याह तक के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. इन्हीं में कुछ ऐसे नजारे दिखाई पड़ते हैं जिन्हें देखकर कोई भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाता है.

इसे भी पढ़े :-Khad-Fertilizers की कालाबाजारी और नकली उर्वरकों की बिक्री को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने जारी के किए नए दिशा निर्देश, जाने जानकारी

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इसमें शख्स ने बकरी के साथ कुछ प्रयोग किया. उसने बकरी के कान में हेडफोन लगाकर म्यूजिक बजा दिया. फिर क्या था बकरी भी गाना सुनने में मग्न हो गई. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा हर किसी को हैरान कर रहा है. इस पर हमेशा की तरह नेटिजन्स के खूब रिएक्शन पोस्ट हो रहे हैं.

Goat Funny Viral Video

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि खुले मैदान में बकरी दिखाई दे रही है. उसका रंग एकदम काला है. इतने में एक शख्स वहां आता है और अपने कान से हेडफोन निकालकर बकरी के कान में लगा देता है. फिर क्या था बकरी गाना सुनते ही मग्न हो गई और किसी रैपर की तरह झूमने लगी. वीडियो में आप ये भी देखेंगे कि एक शख्स अपने हाथों से बकरी को हिला रहा है ताकि ये लगे कि बकरी गाना सुनकर झूम रही है. हालांकि, साफ कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भर मालूम होता है.

इसे भी पढ़े :-Tree Farming: 1 एकड़ में इस पेड़ की खेती कर बने करोड़ो के मालिक होगी दिन-दुगुनी रात-चौगुनी कमाई, देखे A to Z जानकारी

इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हुआ Goat Funny Video

हालांकि, वीडियो में ऐसा नजारा है जिसे देखने के बाद हर कोई मुस्कुराए बिना रह नहीं सका. फनी वीडियो से जुड़ा यह नजारा edit_suraj_0 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर आ रहे एक से एक कॉमेंट्स किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देंगे. हजारों की संख्या में बकरी का यह वीडियो देखा जा चुका है.