देशजॉब अपडेट

NABARD Recruitment 2025: बस रोजाना करना होगा सिर्फ 1 घंटे काम और मिलेंगे पुरे 20000 तक महीना! बिना लिखित परीक्षा यहां निकली सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी

NABARD Recruitment 2025: बस रोजाना करना होगा सिर्फ 1 घंटे काम और मिलेंगे पुरे 20000 तक महीना! बिना लिखित परीक्षा यहां निकली सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नेशनल एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट बैंक (NABARD) में अच्छा काम करने का अच्छा मौका है. NABARD ने बैंक मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, आवदेन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा. अप्लाई करने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2025 है. आईये जानते है इसकी सम्पूर्ण जानकारी।

यह भी पढ़े: ICF Railway Bharti 2025: इंडियन रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में 1010 पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास छात्रों के लिए शानदार मौका

Who can apply? कौन कर सकता है अप्लाई?

कौन कर सकता है सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई? इस भर्ती के लिए वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकत हैं, जिनके पास MBBS डिग्री होगी, जो एमसीआई से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए. कैंडिडेट्स ने मेडिसन में पोस्टग्रेजुएशन किया हो. साथ ही जिनके पास 2-3 साल का अनुभव हो. नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 70 वर्ष रखी गई है. हालांकि, आवेदन से पहले कैंडिडेट सारी डिटेल जारी नोटिफिकेशन में अच्छे से पढ़ लें. जल्द करे ऐसे आवेदन

Salary and working hours सैलरी और काम का टाइम

सैलरी और काम का समय नोटिफिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए रोजाना एक घंटे की काम करना है. सोमवार से शनिवार एक घंटे के लिए. वहीं, एक घंटे के हिसाब से आपके हर दिन 1,000 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि, कुछ सालों के अनुभव के बाद इसे बढ़ाया जा सकता है. समय के साथ सैलरी भी बढ़ेगी।

यह भी पढ़े: Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री को लेकर बदल गया रूल, अब बिना इस डॉक्यूमेंट के नहीं होगी रजिस्ट्री, देखे नया नियम

How to apply? कैसे करें अप्लाई?

कैसे करें अप्लाई? इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन मोड में होगा. कैंडिडेट्स जारी नोटिफिकेशन से फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकल कर उसे अच्छे से भर दें.  अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स सहित आवेदन फॉर्म को दिए गए पते पर भेज दे. नीचे लिंक दी गई है. क्लिक कर देखे ऑफिसियल जानकारी।

https://www.nabard.org/auth/writereaddata/CareerNotices/0907251213Final%20Advertisement%20for%20BMO%20recruitment_2025-26.pdf