बिज़नेस

Online Business Ideas: अब घर बैठे इन बिज़नेस को कर होगी दिन-दुगुनी रात-चौगुनी डॉलरों में कमाई, देखे A to Z प्रोसेस…

Online Business Ideas: अब घर बैठे इन बिज़नेस को कर होगी दिन-दुगुनी रात-चौगुनी डॉलरों में कमाई, देखे A to Z प्रोसेस… वैसे ऑनलाइन पैसा कमाना कोई कठिन काम तो नहीं। लेकिन पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई एक स्किल होनी जरूरी होती है। क्योंकि, आज के इस समय लाखों लोग डिग्री से नहीं बल्कि स्किल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे (Money) कमा रहे हैं। जबकि कुछ महिलाएं भी इसमें शामिल है।

इसे भी पढ़े :-Dhan Rate 2025: CG के किसानो की बल्ले-बल्ले, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के किसानों को धान खरीदी में मिलेगा लाभ…

अगर आप भी एक महिला है और घर की जिम्मेदारी के साथ आप पैसा कमाना चाहती हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ गई हैं। क्योंकि, यहां पर आपको महिलाएं घर बैठकर ऑनलाइन कमाई (Online Income) कैसे कर सकती है। इसके बारे में सब कुछ जानकारी विस्तार से बताई है।

Freelancing Job फ्रीलांसिंग जॉब

आपको ग्राफिक डिजाइनिंग, डाटा एंट्री, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंटेंट राइटिंग जैसे काम आते हैं, तो आप घर बैठे लैपटॉप के जरिए अच्छी कमाई कर सकती हैं। यहां पर यह स्किल जिन लोगों को या फिर महिलाओं को आती है। उनके लिए यह काम वरदान जैसा है। आप कंटेंट लिखने में एकदम जबरदस्त है, तो आप फ्रीलांसर वेबसाइट के माध्यम से काम शुरू कर सकते हैं।

कितनी होगी कमाई

जबकि, आप यहां पर डॉलर में भी कमाई कर सकते हैं। एक कंटेंट लिखने के आप 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, यह सब कुछ आपके स्किल के ऊपर निर्भर करता है। आप इस काम को Fiverr, Jooble, Freelancer, Upwork, Toptal जैसी वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकती हैं।

Blogging ब्लॉगिंग

अगर आप घर बैठे अतिरिक्त इनकम कमाना चाहती है, तो आप ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकती हैं। इसके लिए आपको एक ऐसे विषय पर काम करना है। इसके बारे में आप अच्छी तरह से लिख सकती हैं। फिर आपको हेस्टिंगर (Hostinger) के माध्यम से हेस्टिंग और एक डोमिन खरीदना है। फिर अच्छी सी वेबसाइट बनाकर उसे डिजाइन करनी है और रेगुलर पोस्ट लिखकर पब्लिश करनी है।

जब लोग गूगल में सर्च करेंगे और आपकी वेबसाइट सर्च रिजल्ट में आती हैं, तो जब लोग आपका कंटेंट पढ़ेंगे, तो वहां पर उनको विज्ञापन दिखाई देंगे। जिसके माध्यम से आप महीने की 20 से 25 हजार रुपए कमाई कर सकती है। अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) के लिए अप्लाई करना होता है।

Online Survey Work ऑनलाइन सर्वेक्षण कार्य

अगर आप घर का पालन पोषण करने के लिए घर बैठे कमाई (Earning) करने की चाहत रखती है। तो आप सबसे आसान काम करके महीने की अच्छी कमाई कर सकती हैं। यह काम ऐसा है कि आपको केवल पूछे गए कुछ प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। इस काम की सबसे अच्छी बात यही है कि आपको यह काम करने के लिए किसी भी प्रकार की ट्रेनिंग नहीं लेनी होती है।

इसे भी पढ़े :-किसानो के लिए लॉन्च खेती का नया जरिया JCB Agri Max Backhoe Loader Tractor, बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ मिलेंगे कई फायदे

आपको ऑनलाइन सर्वे का काम (Online Survey Work) दिन में 3 से 4 घंटे करते हैं, तब जाकर आप महीने की 25 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। आप यह काम Swagbucks, Opinion Bureau, Survey Monkey, Survey Sparrow जैसी वेबसाइट पर ढूंढ सकते हैं।