बिज़नेस

Business Idea: आज से शुरू करे कम निवेश में शानदार बिज़नेस आईडिया, पूरी ज़िन्दगी बैठ कर खायेगी सात पुस्ते, जाने A1 फार्मूला ?

Business Idea: आज से शुरू करे कम निवेश में शानदार बिज़नेस आईडिया, पूरी ज़िन्दगी बैठ कर खायेगी सात पुस्ते, जाने A1 फार्मूला ? अगर आप ऐसे बिजनेस की तलाश में है, जहां आपको वन टाइम निवेश करना पड़ सकें और जिंदगी भर अच्छी कमाई हो सकें। तो आज मैंने एक ऐसे बिजनेस की तलाश की है। जिसे अगर कोई भी व्यक्ति शुरू करता है, तो उनको आगे जाकर मुनाफा ही मुनाफा होता है। हालांकि, आपको शुरुआत में थोड़ा कम प्रॉफिट मिल सकता है।

इसे भी पढ़े :-MP News: मध्यप्रदेश के चंदन से महकेगी दुनिया, अब सागौन-साल के साथ दिखेंगे चंदन के पेड़ भी…किसान होंगे मालामाल, जाने ?

ऐसा इसलिए क्योंकि आप मार्केट में नए-नए होते हैं और आपके प्रोडक्ट के बारे में किसी को एकदम से पता नहीं होता है। लेकिन आपको शुरुआत में ही सफल होना है, तो इसके लिए हमने कुछ टिप्स बताएं हैं। जिसके माध्यम से बिजनेस पहले दिन ही बढ़ा सकते हैं। हालांकि हम इतनी देर से जिस व्यापार की बात कर रहे हैं, उसका नाम अगरबत्ती बनाने का बिजनेस है।

Agarbatti Making Business: सामान

दोस्तों अगर आपको जल्दी बिजनेस बढ़ाना है, तो इसके लिए अच्छी और खुशबूदार अगरबत्ती बनानी होगी। जिससे कि लोग आपका ही प्रोडक्ट खरीदें। हालांकि, अगरबत्ती बनाने के लिए आपको चंदन पाउडर, कोयला एवं चारकोल पाउडर, डीइपी, बांस की स्टिक, पानी, प्रीमिक्स पाउडर, परफ्यूम, जिगत पाउडर, सफ़ेद चिप्स पाउडर, पेपर बॉक्स, रैपिंग पेपर, कुप्पम डस्ट और पॉली बैग जैसे सामान की जरूरत लगती है।

Agarbatti Making Business: सामग्री

इसके अलावा अगरबत्ती बनाने के लिए आपको मिक्सर मशीन और अगरबत्ती मेकिंग मशीन की जरूरत लगती है। अगर आपके पास कम बजट है, तो आप हस्तचालित मशीन ले सकते हैं। वहीं बजट ज्यादा होने पर ऑटोमेटिक अगरबत्ती मशीन खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगरबत्ती सूखाने के लिए आपको ड्रायर मशीन की भी जरूरत पड़ती है।

Agarbatti Making Business: बिज़नेस शुरू करने में निवेश

अब हम बात कर लेते हैं कि अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आखिर कितना निवेश करना होता हैं। सबसे पहले देखिए आपको अगरबत्ती बनाने का जो पूरा समान है। उसके लिए लगभग 15 से 20 हजार रुपए तक का खर्चा आएगा। इसके अलावा अगर आप स्वचालित मशीनें लेते हैं।

Agarbatti Making Business: सामान में निवेश (Investment)

तो आपको थोड़ा कम खर्च लगेगा। लेकिन वहीं ऑटोमेटिक मशीन खरीदते हैं, तो आपको एक मशीन की कीमत लगभग 55 हजार रुपए तक हो सकती है। यानी इस हिसाब से इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए के आस-पास निवेश (Investment) करना होगा।

Agarbatti Making Business: कमाई (Income)

सबसे पहले देखिए इस बिजनेस में आपको 30 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक का मार्जिन मिलता है। उदाहरण के लिए अगर आप हर दिन 100 किलो अगरबत्ती बनाते हैं। तो इस हिसाब से आपकी रोजाना कमाई (Income) 2 हजार 500 रुपए तक हो सकती है।

इसे भी पढ़े :-सीजनल बिजनेस आईडिया: आज ही से शुरू घर एक कोने से यूनिक बिज़नेस शुरू, होगी घर बैठे 40 से 50 हजार तक की कमाई, जाने A1 ट्रिक

Agarbatti Making Business: मुनाफा (Profit)

मतलब कि, आप महीने के 75 हजार रुपए तक कमाई कर सकते हैं। अगर मुनाफा (Profit) की बात की जाए तो आप 30 से 35 हजार रुपए मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप शुरुआत में बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन मार्केटिंग करनी होगी।