Rajnandgaon: राजनांदगांव से निकली बारात- हुआ विवाद, दुल्हन के भाई की हत्या, शादी वाले घर में छाया मातम, MURDER OF BRIDE BROTHER

मोबाइल विवाद बना कारण ?
बालोद के रनचिराई में मोबाइल विवाद में युवक की हत्या हुई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी है
बालोद : बालोद जिले के रनचिराई थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल विवाद में एक युवक की हत्या हो गई. शादी समारोह के बीच हत्याकांड को अंजाम दिया गया. मामला ग्राम चिचबोड़ का है. जहां राजनांदगांव से बारात आई थी. जिसमें शामिल एक युवक ने हत्या की है. मृतक का नाम रामप्रसाद बताया है जो बिलासपुर का रहने वाला था. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कर रही मामले की जांच : गुण्डरदेही क्षेत्र पुलिस से मिली जानकारी अनुसार एक युवक की हत्या हुई है. शव के पंचनामा करने के बाद पीएम के लिए सौंपा गया है. लड़के की उम्र 19 साल के आसपास है.परिजनों को सूचना दी गई थी. पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम कर रही है. शाम तक पूरी जानकारी दे पाएंगे अभी जांच कर रहे हैं.
क्यों हुआ था विवाद :वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मोबाइल और 500 रुपए के विवाद को लेकर यह हत्या हुई है.मृतक दुल्हन का भाई है जो साथ में काम करते थे. नाचते वक्त एक बाराती का मोबाइल गिर गया था.जो युवक को मिला था.जिसके बाद शख्स ने अपना मोबाइल वापस मांगा.लेकिन जिसे मोबाइल मिला था उसने पैसे मांगे.ये पैसे मोबाइल के मालिक ने दे भी दिया था.लेकिन इसी दौरान विवाद बढ़ गया.विवाद के दौरान बारातियों में से एक ने युवक के सिर पर चाकू से हमला कर दिया.जिससे उसकी मौत हो गई.





