DPR छत्तीसगढ समाचारछत्तीसगढ़बालोद जिला
CG : अपर कलेक्टर लकरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

बालोद, अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सयंुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।






