छत्तीसगढ़धमतरी जिला

CG : कुरूद और बिरेझर इलाके में दो शराब कोचिए गिरफ्तार

धमतरी। कुरूद और बिरेझर इलाके में अवैध रुप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस को को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा नारी पुराना शराब भट्ठी के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर थाना कुरूद पुलिस द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी प्रेमलाल सोनकर पिता जयराम सोनकर उम्र 35 वर्ष साकीन नारी बाजार चौक कुरुद के कब्जे से 20 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 2000ध्. रूपये एवं बिक्री रकम 300ध्. रूपये जुमला कीमती 2300ध्. रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरूद में अप० क्र० 140ध्25 धारा 34 ;1द्ध;खद्ध आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी का नाम

प्रेमलाल सोनकर पिता जयराम सोनकर उम्र 35 वर्ष साकीन नारी बाजार चौक कुरूद,थाना कुरूद, जिला-धमतरी

वहीँ चौकी बिरेझर को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा कचना जयस्तंभ चौक के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर चौकी बिरेझर द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी हीरालाल टंडन पिता मोती लाल टंडन उम्र 50 वर्ष साकीन कचना के कब्जे से 15 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1500/- रूपये एवं बिक्री रकम 270/- रूपये जुमला कीमती 1770/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी बिरेझर में अप० क्र० 141/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी का नाम

हीरालाल टंडन पिता मोती लाल टंडन उम्र 50 वर्ष साकीन कचना,थाना- कुरूद, जिला-धमतरी