छत्तीसगढ़सरगुजा जिला

CG : तोड़फोड़ कर घर में घुसा दंतैल हाथी, खा गया अनाज

सरगुजा। हाथियों के समूह से बिछड़े दंतैल हाथी का उत्पात जारी हैण् मैनपाट के कंडराजा नदाइडाड में दंतैल ने घर को तोड़कर अंदर रखे हुए अनाज को सफाचट कर दियाण् हाथी की वजह से दहशतजदा लोग अपने घरों में रहने से डर रहे हैंण्

इसके साथ लगातार हाथियों के मूवमेंट से वन विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैंण् हकीकत यह है कि सरगुजा जिले में वन विभाग हाथियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है