Uncategorized

Raipur: कवरेज के दौरान पत्रकारों से बदसलूकी, सूदखोर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर के चर्चित सूदखोर तोमर ब्रदर्स अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह तोमर और उनके साथ मौजूद कथित महिला वकील संगीता सिंह को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया। दोनों से तोमर ब्रदर्स की लोकेशन को लेकर पूछताछ की जा रही है।

रायपुर के सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। करवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों से बदसलूकी, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ़्तारी हुई है। इस मामले में पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

प्रार्थिया गायत्री सिंह ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 12 जून के 05:45 बजे कैमरामैन प्रीतेश बंजारे के साथ साईं विला भाटागांव में वीरेंद्र सिंह तोमर के घर के बाहर दूर से कवरेज कर रही थी। इस दौरान टैक्सी से एक महिला संगीता सिंह और एक पुरुष प्रभंजन सिंह  उतरे और गाली गलौज करने लगे। इस दौरान हमला कर जमीन में पटक दिये। कैमरा और मोबाइल को पटककर तोड़कर घर के अंदर ले गए। इसी दौरान लगातार मीडिया को गली गलौच किया जा रहा था।

इतना ही नहीं जान से मारने की भी धमकी डी जा रही थी। इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी बाहर आई और वह भी पत्रकरों को गाली गलौज करने लगी। पत्रकारों के साथ हुए हमला पर पुलिस ने तत्परता दिखते हुए मामले में संगीता सिंह (46 वर्ष) निवासी मेरौली जिला, नई दिल्ली, प्रभंजन सिंह (46 वर्ष) निवासी जिला भोपाल, मध्य प्रदेश और  शुभ्रा सिंह तोमर (41 वर्ष) निवासी जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया है। न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

दूसरी ओर थाना तेलीबांधा जिला रायपुर से अग्रिम कार्रवाई के लिए भारतीय न्याय संहिता के फरार आरोपी रोहित सिंह तोमर की गिरफ्तारी के लिए उसके निवास स्थान पर दबीश दिए जाने पर आरोपी के परिजनों ने विवेचना में सहयोग नहीं दिया। इस पर क्षेत्राधिकारिता रखने वाले सीमा कंवर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रायपुर से तलाशी वारंट प्राप्त कर तीन जून को तलाशी लिए जाने पर आरोपी फरार मिला। लेकिन उसके निवास स्थल से जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेज, इकरारनामा स्टांप, कोरा स्टांप, हस्ताक्षर युक्त और भरा साथ ही कोरा चेक बरामद हुआ। इस जब्त कर अगर अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन थाना पुरानी बस्ती को मिली।

मामले में जांच क्रम में गवाहों का कथन लिया गया गवाह गण अपने कथन में बताएं कि रोहित तोमर, वीरेंद्र तोमर और उनके परिवारजन तथा अन्य साथियों के द्वारा लिए गए उधार के एवज में भरा चेक, कोरा चेक, कोरा स्टांप में हस्ताक्षर करवा कर सुरक्षा बतौर अपने पास रखते हुए ब्याज की राशि अधिकतम वसूल करने के लिए लगातार जान माल एवं जेल भेजने की धमकी देते हुए पैसा वसूल किया गया है। साथ ही डरा धमकाकर औने-पौने दाम पर जमीन की रजिस्ट्री कराया गया है। ब्याज की राशि वाले वे लोग कच्चे में लेते है और कुछ ब्याज राशि अपने कर्मचारी एवं अपने परिवार की महिलाएं शुभ्रा तोमर के अकाउंट में लेते हैं। 

विवेचना दौरान फरार आरोपी वीरेंद्र सिंह की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। गवाहों के समक्ष पूछताछ कर पंचनामा तैयार किया गया। प्रकरण में आरोपीगन के साथ इनकी भी संलिप्तता होने पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा तोमर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।