छत्तीसगढ़सरगुजा जिला

CG : गाड़ी पीछे कर रहा था चालक, बुजुर्ग को रौंदा

सरगुजा। जिले में ट्राला वाहन चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक और साथी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह घटना बतौली थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसारए ट्राला को वीरिमकेला निवासी दिनेश तिग्गा ;25द्धए पिता नान साय तिग्गा चला रहा था। वह प्रतापगढ़ में ड्राइवरी का काम करता है। वह अपने साथी मनोज कश्यप उर्फ मन्नु पिता स्वर्गीय जोएधा कश्यप के साथ अपने घर आया हुआ था। दोनों ही नशे में धुत्त थे। गाड़ी बैक करने के दौरान अचानक मृतक बसंतलाल ;62द्धए पिता स्वर्गीय बाग़रसाय उनकी चपेट में आ गया। सिर कुचलने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनो ही फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं वाहन को जब्त कर लिया गया है।