छत्तीसगढ़कवर्धा जिला

CG : गौ तस्करी रोकने प्रशासन निष्क्रिय : गौ रक्षकों ने जताई नाराजगी…

कवर्धा. जिले में इन दिनों गौ तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। ताजा मामला जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे स्थित ग्राम बिजाझोरी (हरिनछपरा) का है, जहां बड़ी संख्या में गौवंश की तस्करी की जा रही थी। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी और बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख प्रांजल तिवारी की सक्रियता से 70 से अधिक गौवंश व बछड़ों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया। साथ ही 11 से अधिक गौतस्करों को पकड़ने में भी सफलता मिली।

मामले की सूचना कलेक्टर, एसडीएम और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को फोन पर दी गई, लेकिन 2 घंटे बीतने के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। इससे स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाया।

फिलहाल सभी गौवंश को हरिनछपरा के एक निजी फैक्ट्री परिसर में सुरक्षित रखा गया है और पकड़े गए गौतस्करों को प्रशासन के हवाले करने की प्रक्रिया जारी है। गौरक्षकों ने शासन से मांग की है कि गौतस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जिले में गौतस्करी पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए।