CG : ग्रामीण की लाश के पास मिला टांगी, खेत में खूनी खेल

रायगढ़। जिले में एक ग्रामीण की खेत में खून से लथपथ लाश मिली है। शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा था। हाथ.पैर खेत के कीचड़ से सने हुए और सिर पर चोट के निशान मिले है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसारए मंगलवार को ग्राम केसला के रहने वाले बजरंग महंत ;55द्ध का शव एक खेत में देखा गया। जब आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगीए तो बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि, मृतक के सिर पर टांगी के वार के निशान हैं। पास में ही टांगी भी पड़ी हुई थी। पुरानी रंजिश को लेकर ग्रामीण की हत्या की आशंका है।
घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले में आगे की जांच शुरू की है। वहीं, एक संदिग्ध को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा।





