अन्य प्रदेश

शिक्षिका को ऑटो चालक से हुआ लव… उसी की गाड़ी से आने-जाने लगी स्कूल, चार साल चला प्यार, फिर आया ये मोड़

युवती प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। ऑटो से वह स्कूल आती-जाती थी। इसी दौरान एक ऑटो ड्राइवर से प्रेम हो गया। उसने दूसरे ऑटो से स्कूल जाना बंद कर दिया। उसी के साथ स्कूल आने-जाने लगी। कुछ दिन में दोनों की नजदीकियां काफी बढ़ गईं।

गोरखपुर में एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने ऑटो चालक के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाया है। शिक्षिका का कहना है कि चालक ने चार साल तक प्रेम संबंध बनाए और जब शादी की बात आई तो इनकार कर दिया। थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, शिक्षिका सहजनवां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और एक प्राइवेट स्कूल में कार्यरत है। स्कूल आने-जाने के लिए वह ऑटो का इस्तेमाल करती थी। इसी दौरान उसकी पहचान एक ऑटो चालक से हुई, जो बाद में नजदीकी में बदल गई। शिक्षिका ने अन्य सभी ऑटो छोड़कर केवल उसी ऑटो से आना-जाना शुरू कर दिया।

शादी की बात आते ही पीछे हटा चालक

लगातार चार वर्षों तक दोनों के बीच करीबी बनी रही। इस दौरान दोनों का व्यवहार आम प्रेमी-प्रेमिका की तरह रहा। लेकिन जब युवती ने शादी की बात की तो चालक का रवैया अचानक बदल गया। उसने साफ तौर पर शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

शिक्षिका ने छोड़ा स्कूल, युवक ने छोड़ा ऑटो चलाना

शादी से इनकार के बाद मानसिक रूप से आहत शिक्षिका ने स्कूल जाना बंद कर दिया। वहीं युवक ने भी ऑटो चलाना छोड़ दिया। दोनों के व्यवहार में अचानक आए बदलाव के कारण यह मामला स्थानीय लोगों के बीच चर्चा में आ गया।

थाने में दी गई तहरीर, एसपी से की शिकायत

युवती ने पहले सहजनवां थाने में जाकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। लेकिन जब संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई तो वह सीधे पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कार्यालय पहुंच गई और प्रार्थना पत्र सौंपा। एसपी नार्थ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने को जांच के निर्देश दिए।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी

एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सहजनवां थाने में आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए दोनों के बीच हुई बातचीत और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस दौरान युवती का मानसिक या शारीरिक शोषण तो नहीं हुआ।