मर गई इंसानियत! ड्राइवर सड़क पर तड़पता रहा, लोग मुर्गियां लूटते रहे…

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर शुक्रवार को मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने के बजाय मुर्गियां उठाना शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. मर गई इंसानियत! ड्राइवर सड़क पर तड़पता रहा, लोग मुर्गियां लूटते रहे…
नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी के पास यह हादसा हुआ, जब मुर्गियों से लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में फंसे चालक को मदद की सख्त जरूरत थी, लेकिन वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने की बजाय वाहन पर चढ़कर मुर्गियां निकालने में जुट गए.
शुक्रवार का है मामला
माला नांदघाट थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी के पास का है। यहां मुर्गियों से लदा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटने से ड्राइवर उसमें फंस गया। वह मदद के लिए चीखता रहा लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा। बल्कि लोगों की भीड़ वाहन के ऊपर चढ़कर मुर्गियां लूटने लगी। ड्राइवर खुद मशक्कत कर किसी तरह से बाहर आया। बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में ड्राइवर को गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन तब तक वह पलट गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अमानवीय घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे लोग वाहन पर चढ़कर, मुर्गियों को पकड़-पकड़कर भाग रहे हैं. वीडियो देखकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है.
Read Also : मोदी तनाव की स्थिति में योग ही शांति की राह दिखाता है: मोदी





