छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : रसोइया ने किया सुसाइड, व्यवसायी के यहां करता था काम

रायगढ़। जिले में बिहार से आकर रसोइया का काम करने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और मामले में आगे की जांच में जुट गई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक ढिमरापुर क्षेत्र में डिकार्ट गली में रहने वाले लोहा व्यवसायी आयुष मित्तल के घर में बिहार के जामाखोर खरवासामी निवासी ओम प्रकाश यादव (35) खाना बनाने का काम करता था। पिछले करीब 3 महीने से वह यहां काम कर रहा था।

शुक्रवार की रात तबीयत ठीक नहीं होने की बात कहकर ओम प्रकाश खाना बनाने नहीं गया। इसके बाद शनिवार को भी वह काम पर नहीं पहुंचा। सुबह 10 बजे मित्तल परिवार के लोग उसे देखने के लिए स्टाफ क्वार्टर में गए। जहां दरवाजा अंदर से आधा बंद था। दरवाजा खोलने पर उन्होंने देखा कि ओमप्रकाश पंखे से गमछा का फंदा लगाकर फांसी लगा लिया है। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।