Rajnandgaon: शिक्षिका की स्कूटी चोरी, आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी बरामद…..

राजनांदगांव, 22 जून 2025। बसंतपुर थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी गई जूपिटर स्कूटर क्रमांक CG 08 AU 6746 को बरामद कर न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।

दिनांक 21 जून 2025 को एक शिक्षिका अपनी स्कूटर को भदौरिया चौक के नीचे ओवरब्रिज के पास खड़ी कर स्कूल बस से इंदामारा पढ़ाने गई थीं। छुट्टी के बाद लौटने पर उनकी स्कूटर वहां से गायब थी। अगले दिन 22 जून को बसंतपुर थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रकरण में अपराध क्रमांक दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय परमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान क्षेत्र के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर संदेही मोतीलाल वर्मा, उम्र 29 वर्ष, निवासी शिकारी टोला, खैरागढ़ को हिरासत में लिया गया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गई जूपिटर स्कूटर को बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल वारंट के आधार पर जिला कारागार राजनांदगांव दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, निरीक्षक विनय परमार, सहायक उप निरीक्षक सुमन कर्ष, प्रख्यात जैन, मनीष वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक सीमा जैन सहित अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Read Also: Rajnandgaon: घर मे अकेली पाकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल






