CG : रोजाना मिल रहे डायरिया के 10 मरीज,

बलौदाबाजार। बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। मौसम में बदलाव होते ही तरह-तरह की बीमारियां तेजी से पैर पसारने लगती है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सामने आ रहा है। जहां डायरिया का प्रकोप देखा गया।
बलौदाबाजार जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनी के ग्राम बरबसपुर में बीते चार दिनों से उल्टी दस्त की शिकायत सामने आ रही है। बरबसपुर में चार दिनों में लगभग 35 मरीज आये हैं जिसमें कुछ का इलाज बरबसपुर में कैंप में कुछ का इलाज अर्जुनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ मरीजों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी मे चल रहा है।
बता दें कि, बीते चार दिनों में प्रतिदिन 8 से 10 मरीज डायरिया के आ रहे हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अब तक 12 रिकवर हो गए है। बाकी मरीजों की स्थिति स्थिर है। प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि, मरीजों का इलाज किया जा रहा है कैंप और स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर रात दिन सेवा दे कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।





