Desi Jugad: गांव के आदमी ने बताया ट्रैक्टर में डीजल भरने का बताया देसी जुगाड़, वायरल वीडियो देख फिर जायेगा आपका भी दिमाग…

Desi Jugad: गांव के आदमी ने बताया ट्रैक्टर में डीजल भरने का बताया देसी जुगाड़, वायरल वीडियो देख फिर जायेगा आपका भी दिमाग…पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में तेल भरवाना चुटकियों का काम होता है। बस पंप पर गए, नोजल डाली और टैंक कुछ ही सेकंड में भर जाता है। लेकिन अगर पेट्रोल पंप न मिले और खुद से ही गाड़ी में तेल भरना पड़े, तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। खासकर ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों में डीजल भरना और भी मुश्किल हो जाता है।
जब बात ट्रैक्टर जैसे भारी वाहनों में ईंधन भरने की आती है, तो कहानी बिल्कुल अलग हो जाती है। ट्रैक्टर में तेल डालना काफी मुश्किल भरा काम होता है। बड़े टैंक और भारी-भरकम डीजल के ड्रम उठाने में दम निकल जाता है। इसके बाद छोटे से टैंक के होल में इतने भारी ड्रम को उठाकर तेल डालना किसी चैलेंज से कम नहीं होता। अक्सर तेल छलककर बाहर गिर जाता है, जिससे काफी ईंधन बर्बाद हो जाता है।
VIRAL VIDEO: ट्रैक्टर में तेल डालने का धांसू तरीका

लेकिन इस समस्या का एक धांसू देसी जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स ट्रैक्टर में डीजल डालने का बेहद आसान तरीका दिखाता है। वह एक प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करता है।
इसके लिए वो बोतल के नीचे की ओर से साइड में गोल कट करता है और उसमें तेल की टंकी का मुंह फंसा देता है। फिर वह बोतल का ढक्कन खोलकर उसे ट्रैक्टर की टंकी के होल में डाल देता है और आराम से डीजल ट्रांसफर हो जाता है।
देखें Desi Jugad VIRAL VIDEO…
https://www.instagram.com/reel/DLCYMgshPkK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
इस जुगाड़ से तेल डालने में न तो मशक्कत करनी पड़ती है और न ही तेल बर्बाद होता है। बड़ी ही सफाई से डीजल टैंक में भर जाता है। इस हैक का वीडियो इंस्टाग्राम पर @shree_chamunda_dj_live नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिस पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
Desi Jugad Viral Video: ‘गांव के देसी वैज्ञानिक हो आप’

वीडियो पर लोग इस जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मान गए भाई, गांव के देसी वैज्ञानिक हो आप।’ दूसरे ने कहा, ‘इस हैक के लिए धन्यवाद। ट्रैक्टर में तेल डालते समय 200 ग्राम तो हर बार गिर ही जाता था, अब बचत होगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जुगाड़ तो कमाल का है।’





