Business Idea: छोटी-मोटी गलियों नुक्कड़ से शुरू करें ये धांसू बिजनेस, होगी हर महीने छप्परफाड़ कमाई, देखे A1 फार्मूला

Business Idea: छोटी-मोटी गलियों नुक्कड़ से शुरू करें ये धांसू बिजनेस, होगी हर महीने छप्परफाड़ कमाई, देखे A1 फार्मूला अक्सर लोग पैसे कमाने के लिए गांव छोड़कर शहर चले जाते हैं और वहां पर जाकर काम करके दिन के 500 से 600 रुपए कमाते हैं। यानी इस हिसाब से देखा जाए तो महीने की 18 हजार रुपए तक की सैलरी (Salary) उन्हें मिलती है। लेकिन उसके बाद उनको खाने पीने के लिए, रहने के लिए खर्चा भी करना पड़ता हैं। इसके लिए 5 से 6 हजार रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता है।
मतलब कि, आपके पास सिर्फ 12 से 13 हजार रुपए जमा रहते हैं। आप लोगों को बता दे कि अगर आप गांव में रहते हैं, तो गांव में अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको शहर जाने की जरूरत भी नहीं। इस बिजनेस का फायदा यही है कि आप कम निवेश में छप्परफाड़ कमाई कर सकते है। दरअसल, इस व्यापार का नाम पानी पुरी का बिजनेस (Pani Puri Business) हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप गांव की गलियों से इस बिजनेस को शुरू करके कितनी कमाई कर सकते हैं।
Business Idea: पानी पुरी बिज़नेस
अगर आप पानी पुरी का बिजनेस शुरू करना ना चाहते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने हाथों से पानी पुरी बनानी होगी। पानी पुरी बनाने के लिए आपको कुछ सामानों की जरूरत होती हैं, जो आपको आसपास के मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।
उदाहरण के लिए अगर आपका गांव खूब बड़ा हैं, तो इसके लिए रोजाना पानी पुरी बनाने के लिए आपको 20 किलोग्राम आटा, 15 किलो सूजी और 30 लीटर तेल की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा 10 किलो आलू, 10 किलो मटर छोला, 10 किलो प्याज और 60 रुपए का पानी पुरी का मसाला लगेगा।
Business Idea: कितना निवेश करना पड़ेगा?
वैसे देखा जाए तो आप इस बिजनेस को बड़े स्तर से भी शुरू कर सकते हैं। लेकिन हमें यहां पर कम लागत (Investment) में इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं, यह देखना हैं। तो दोस्तों सबसे पहले आपको आटा, सूजी, इमली, पानी जैसी अन्य चीज मिलाते हैं।
तो आपको एक दिन का 2 हजार रुपए से लेकर 2.5 हजार रुपए तक का खर्चा आता हैं। अगर आप इस व्यापार (Business) की शुरुआत ठेले से करते हैं, तो आपको टोटल मिलाकर पूरा खर्चा 20 हजार रुपए तक का आ जाता है।
Business Idea: इतना कमा सकते हैं मुनाफा
गोलगप्पे के बिजनेस को आप अपने हिसाब से कितने भी घंटे कर सकते हैं। अगर आप शुरुआत में 6 घंटे से लेकर 8 घंटे तक भी गोलगप्पे बेचते हैं, तो आपकी हर दिन की कमाई (Income) लगभग 3 हजार रुपए से लेकर 4 हजार रुपए के बीच हो सकती है। इतनी कमाई इसी कारण होती हैं।
इसे भी पढ़े :-अब मजदूरों की कमी से नहीं रुकेगा खेती का कोई भी काम, आ गया AI रोबोट जो कर सकता है कोई भी काम, देखे फीचर्स
चूंकि आजकल लोग स्ट्रीट फूड के तौर पर सबसे ज्यादा पानी पुरी खाना बहुत पसंद करते है और खास करके लड़कियां बहुत पानी पुरी खाती हैं। अगर इस हिसाब से जोड़ा जाए तो आप हर महीने की 1 लाख 20 हजार रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। जिनमें से आप शुद्ध मुनाफा (Profit) 70 हजार रुपए तक का कमा सकते हैं।






