देशबिज़नेस

Top Business Idea 2025: बिना एक भी रुपया खर्च कर आज ही शुरू करे ये बिज़नेस होगी दिन-दुगुनी रात-चौगुनी कमाई, महीने का आएगा लाखों रुपया

Top Business Idea 2025: बिना एक भी रुपया खर्च कर आज ही शुरू करे ये बिज़नेस होगी दिन-दुगुनी रात-चौगुनी कमाई, महीने का आएगा लाखों रुपया। अगर आप भी नौकरी करते-करते थक गए हैं और कुछ नया करने का सोच रहे हैं। यानी कि बिजनेस करने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे व्यवसाय के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको दुकान खोलने की बिलकुल जरुरत नहीं हैं। आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको लागत कम लगती हैं।लेकिन मुनाफा काफी ज्यादा मिलता हैं।

इसे भी पढ़े :- Zero Investment Business Ideas 2025: ये 3 बिजनेस जो आप को बिना एक रूपये इन्वेस्ट किये शुरू करे सकते हो घर बैठे, होगी अच्छी मोटी कमाई

मतलब कि, आपकी हर महीने कमाई लगभग लाखों में होगी। हालांकि, हम जिस बिजनेस की बातचीत कर रहे हैं, उसका नाम अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti Making Business) हैं। इस व्यवसाय की खास बात यह है की अगरबत्ती की डिमांड दिन में दिन भारत देश के अलावा विदेशों में काफी बढ़ती जा रही हैं। जिससे कि, अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आप शुरुआती में ही अच्छी कमाई करने लगेंगे।

Agarbatti Making Business मशीनों की पड़ेगी ज़रूरत

वैसे आप छोटे स्तर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यानी कि, आपको फिर मशीन खरीदने की जरूरत नहीं होती हैं। आप हाथों से भी अगरबत्तियां बना सकते हैं। लेकिन आपको कम समय में ज्यादा अगरबत्ती बनानी हैं, तो इसके लिए मशीनों की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा मशीन का यह फायदा होता है कि आप काफी आसानी से बहुत सारी अगरबत्तियां बना सकते हैं।

Agarbatti Making Business 2025

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऑटोमेटिक मशीन की जरूरत पड़ेगी। जिसमें अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन और अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग पैकिंग मशीन (Agarbatti Manufacturing Machine) की आवश्यकता पड़ती हैं। आपको यह मशीन जो है वह बाजार में आसानी से मिल जाएगी। नहीं तो इंडियामार्ट (India Mart) वेबसाइट से इन मशीनों को ऑर्डर कर सकते हैं।

Agarbatti Making Business कच्चे माल की पड़ेगी जरूरत

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इन चीजों के बिना आप अगरबत्ती नहीं बना पाएंगे। इसीलिए आपको बाजार से चारकोल डस्ट, सफेद चिप्स पाउडर, चंदन पाउडर, बांस स्टिक, पेपर बॉक्स, जिगात पाउडर, परफ्यूम, डीइपी, रैपिंग पेपर और कुप्पम डस्ट की जरूरत पड़ेगी।

Agarbatti Making Business कितनी आएगी लागत

सबसे पहले देखिए आप अगरबत्ती का बिजनेस छोटे स्तर, मध्यम स्तर और बड़े स्तर से शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास शुरुआत में बजट कम हैं, तो इस बिजनेस को सिर्फ 12 से 20 हजार रुपए के बीच शुरू किया जा सकता हैं। अगर आप बड़े लेवल से इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग 5 से 6 लाख रुपए निवेश करने होंगे। ध्यान दीजिए आप जितने बड़े स्तर से इस व्यवसाय को शुरू करेंगे। उतना ज्यादा मुनाफा आपके यहां पर मिलता हैं।

इसे भी पढ़े :- Most Expensive Snake 2025: विदेशों में है खूब डिमांड इस दोमुंहा सांप की करोड़ों में बिकता है ये चकलोन सांप

Agarbatti Making Business मुनाफा कितना होगा

आपको बता दे की मुनाफे की ऐसी कोई फिक्स बात नहीं हैं। मतलब की सबसे पहले आप कौन से स्तर से बिजनेस शुरू कर रहे हैं, इस पर पूरा निर्भर करता हैं। उदाहरण के लिए अगर आप बड़े स्तर से इस बिजनेस को शुरू करते हैं। तो आपकी हर महीने की कमाई लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती हैं। वहीं शुद्ध मुनाफे की बात करें तो आप इस बिजनेस से शुद्ध मुनाफा 70 से 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।Top Business Idea: बिना एक भी रुपया खर्च कर आज ही शुरू करे ये बिज़नेस होगी दिन-दुगुनी रात-चौगुनी कमाई, महीने का आएगा लाखों रुपया