देश

Most Expensive Snake 2025: विदेशों में है खूब डिमांड इस दोमुंहा सांप की करोड़ों में बिकता है ये चकलोन सांप

Most Expensive Snake 2025: विदेशों में है खूब डिमांड इस दोमुंहा सांप की करोड़ों में बिकता है ये चकलोन सांप धार जिले के लेबड़ बायपास स्थित चिनार ग्रीन कॉलोनी के समीप पुलिस ने चार तस्करों को दुर्लभ प्रजाति के चकलोन (रेड सैंड बोआ) प्रजाति के सांप के साथ पकड़ा। तस्करों के पास से जब्त चकलोन सांप चीन और सऊदी अरब जैसे देशों में दुर्लभ माना जाता है। इसका उपयोग औषधिय और तांत्रिक क्रियाओं में होना बताया जाता है।

यह भी पढ़े: धान की जगह लगाएं ये फसल कम पानी में देगी बम्पर पैदावार, धान से दोगुनी है इसकी MSP, कम खर्च में मिलेगी दुगनी कमाई

दोमुंहा सांप two headed snake

चकलोन सांप को दोमुंहा सांप भी कहा जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, इसका उपयोग नशे और आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में होता है। इसकी दुर्लभता के कारण काले बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है। इसे तस्करी कर चीन, अरब देशों, और अन्य जगहों पर बेचा जाता है। तस्कर इस सांप(Expensive Snake) को करीब डेढ़ करोड़ रुपए में बेचने की फिराक में घूम रहे थे।

हिरासत में सांप तस्कर Snake smuggler arrested

हिरासत में सांप तस्कर मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह हिहोर ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने मामले में कोदूरूपाका तहसील बोईनपल्ले जिला करीमनगर तेलंगाना निवासी अंजनेयुलु पिता लच्छा गौड़ (40), घुगेवाड़ी थाना मालाकोली जिला नांदेड महाराष्ट्र निवासी चंद्रकांत पिता ज्ञानोवा नागरगोजे (40), आजाद नगर इंदौर निवासी भूरा उर्फ अब्दुल वाहिद पिता रमजान कुरैशी (43) और सनसिटी बावड़िया जिला देवास निवासी सुनील धोरात (58) को हिरासत में लिया है। टीआइ बताया कि आरोपी एक बैग में चकलोन सांप लेकर खड़े थे। बैग से इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, इंच टेप, सिरिंज, और पाइप जब्त किया है।

यह भी पढ़े: Amazon Work From Home Job: 10वीं, 12वीं पास के लिए अमेजॉन में वर्क फ्रॉम होम जॉब का सुनहरा मौका, देखे आवेदन की प्रक्रिया…

इसकी खासियत Its specialty

  1. रेड सैंड बोआ को दोमुंहा सांप भी कहा जाता है। इसकी पूंछ मुंह जैसी दिखती है।
  2. ये सांप इंसानों के लिए हानिकारक नहीं है।
  3. ये सांप बस छोटे शिकार जैसे चूहे, छोटे सांप, या कीड़े को मार अपना पेट भरता है।
  4. इसकी कीमत 1 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक बताई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *