देशकिसान न्यूज़

किसानो अपनी आय दोगुनी करने के लिए खेती के साथ मुर्गी पालन कर कमा रहे तगड़ा मुनाफा, हैदराबाद की ये खास मुर्गियां झटपट बना देंगी लखपति

किसानो अपनी आय दोगुनी करने के लिए खेती के साथ मुर्गी पालन कर कमा रहे तगड़ा मुनाफा, हैदराबाद की ये खास मुर्गियां झटपट बना देंगी लखपति अपनी आय दोगुनी करने के लिए लोग खेती के साथ मुर्गी पालन का काम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. जिससे वे कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बाजारों में अंडे और चिकन की मांग बढ़ती जा रही है जिससे मुर्गी पालन करके आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी खास नस्ल की मुर्गी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पालन करके आप कम समय और कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं वनराजा नस्ल की मुर्गी की, जिसका अंडा और मांस दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसीलिए यह बाजारों में महंगे दामों में बिकता है. आइए पशु विशेषज्ञ से जानते हैं इस खास नस्ल की मुर्गी की खासियत क्या है?

यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर, अब घर बैठे मिलेगी नौकरी, यहाँ जाने आवेदन की पूरी डिटेल्स, महिलाओ के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब

वनराजा नस्ल की मुर्गी Vanaraja breed of chicken

वनराजा नस्ल की मुर्गी, रायबरेली के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी डॉ इंद्रजीत वर्मा (एमवीएससी वेटनरी) लोकल 18 को बताते हैं कि वनराजा मुर्गी देसी नस्ल की एक प्रजाति है, जो अन्य नस्ल की मुर्गियों की तुलना में काफी अच्छी मानी जाती है. मुर्गी पालक बैकयार्ड तरीके से इसका पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह मुर्गी अन्य नस्ल की मुर्गियों की तुलना में ज्यादा अंडे देती है. इसका अंडा देने का समय भी अन्य की तुलना में दो महीने पहले ही शुरू हो जाता है.

You can earn 2 lakh rupees per month

कमा सकते हैं 2 लाख महीना डॉ वर्मा बताते हैं कि वनराजा नस्ल डीपीआर हैदराबाद द्वारा तैयार मुर्गियों की एक खास ब्रीड है, जो अपने अंडे उत्पादन व पौष्टिक मांस के लिए जानी जाती है. यह दिखने में बेहद आकर्षक और कत्थई रंग की होती है. यह मुर्गी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. अगर आप 20 से 30 वनराज मुर्गियों के साथ बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको 50 से 1 लाख रुपये की लागत आएगी. जब ये मुर्गियां पूरी तरह से विकसित हो जाएंगी और आप इन्हें बाजार में बेचेंगे तो यह आपको लागत से 2 गुना से ज्यादा मुनाफा दे सकती हैं.

यह भी पढ़े: Top Business Idea 2025: 1 एकड़ खेत में काली मिर्च की खेती कर हर महीने कमाए 10 से 15 लाख रुपये तक, यहाँ जाने इसका A1 फार्मूला

Specialty of Vanaraja breed of chickens

वनराजा नस्ल की मुर्गियों की खासियत वनराजा नस्ल की मुर्गियों से अंडे का उत्पादन भी अन्य मुर्गियों की तुलना में ज्यादा होता है. यह मुर्गी एक साल में लगभग 120 से 140 अंडे तक देती है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होती है, इसीलिए यह जल्दी से बीमार नहीं होती है. इसका वजन भी तेजी से बढ़ता है. इसके एक चूजे का वजन 35 से 40 ग्राम तक होता है, जो 12 सप्ताह यानी कि लगभग 90 दिन के अंतराल पर 1800 से 2000 ग्राम तक हो जाता है. वनराजा नस्ल की मुर्गी पांच महीने बाद अंडे देना शुरू कर देती है. बाजार में 1 किलो वजन के मुर्गी की कीमत 600 से लेकर 700 रुपये तक होती है.