किसान न्यूज़बिज़नेस

Lal Chandan Business Idea: पुष्पा भाउ की तरह मात्र 1 एकड़ में लाल चन्दन की खेती कर बने मालामाल, यहाँ जाने A TO Z जानकारी

Lal Chandan Business Idea: पुष्पा भाउ की तरह मात्र 1 एकड़ में लाल चन्दन की खेती कर बने मालामाल, यहाँ जाने A TO Z जानकारी। एक ऐसे ही किसान हैं बिजनौर के बलीपुर गांव के चंद्रपाल सिंह. ये पिछले दस बर्षो से सफेद और लाल चंदन की खेती कर रहे है. चंद्रपाल सिंह का कहना है कि डेढ़ सौ रुपये में मिलने वाला एक चंदन का पौधा दस से बारह साल बाद लगभग डेढ़ लाख रुपए का बिकता है. बस ढंग से देखभाल और सब्र होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-MP News: मध्यप्रदेश के चंदन से महकेगी दुनिया, अब सागौन-साल के साथ दिखेंगे चंदन के पेड़ भी…किसान होंगे मालामाल, जाने ?

चंदन की दुनियाभर में बेहद डिमांड है और चंदन की लकड़ी, तेल और बुरादे की खपत के मुकाबले आपूर्ति कम है. इसलिए चंदन की लकड़ी बेहद महंगी बिकती है. उन्होंने कहा कि बिजनौर के अनेको किसानों ने शुरुआत में कर्नाटक और तमिलनाडु से चंदन की पौध लाकर अपने खेतों में लगाई थी.

Lal Chandan Business Idea: 3 साल बाद कितनी होगी कीमत?

वहीं, चांदपुर के रहने वाले शिवचरण सिंह ने 15 बीघा जमीन में लाल चंदन की पौध लगाई थी जो कि अब 20 फीट तक ऊंचे पेड़ हो गए हैं. शिवचरण सिंह का कहना है कि उनके खेत में 1500 पेड़ लाल चंदन के हैं, जिनकी कीमत दो करोड़ रुपए लग चुकी है. लेकिन वह अभी इस कीमत को और बढ़ाना चाहते हैं. लिहाजा उनका इरादा 3 साल के बाद पेड़ों को बेचने का है. शिवचरण सिंह को उम्मीद है कि उनके पेड़ों की कीमत 3 साल बाद 3 करोड़ रुपए होगी. चंदन के पेड़ों की बागवानी करने के साथ-साथ चंद्रपाल सिंह दूसरे किसानों को तमिलनाडु और कर्नाटक से चंदन की पौध भी लाकर बेचते हैं और गाइड भी करते हैं.

Lal Chandan Business Idea: किसानों ने बड़े लेवल पर शुरू करी खेती-

बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा ने बताया की बिजनौर में अब तक 200 से ज्यादा किसानों ने चंदन की खेती बड़े लेवल पर करनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही कुछ किसान ड्रैगन फ्रूट की बागवानी कर रहे हैं. बिजनौर के बलिया नगली गांव के जयपाल सिंह ने 1 एकड़ जमीन में पर्पल ड्रैगन लगा रखा है, जिससे उन्हें हर साल 5 लाख रुपए की आमदनी हो रही है. थाईलैंड और चाइना का यह फल सौ से डेढ़ सौ रुपए में मिलता है.

Lal Chandan Business Idea: बिजनौर का वातावरण इन्हें खासा सूट कर रहा है

बिजनौर के लगभग 100 से ज्यादा किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. यह फल महंगा जरूर है, लेकिन खेत से ही नगद दामों में बिक जाता है. वहीं, कछ किसान कीवी और आवाकाडो की भी बागबानी कर रहे हैं. आमतौर पर यह सब फल ठंडे इलाकों में पैदा होते हैं. लेकिन उत्तराखंड की पहाड़ी से लगे होने की वजह से बिजनौर का वातावरण इन्हें खासा सूट कर रहा है.

Lal Chandan Business Idea: खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही

गौरतलब यह है कि बिजनौर में अब तक किसान बहुतायत में गन्ने की खेती करते चले आ रहे हैं. इसके अलावा धान, गेहूं और आलू की भी फसलों की परंपरागत खेती ही किसानों का जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन है. लेकिन अब चंदन, ड्रैगन फ्रूट, आवाकाडो, कीवी और सहजन की बागवानी करने से किसानों के अच्छे दिन आने की उम्मीद हो चली है.

इसे भी पढ़ें:-सीजनल बिजनेस आईडिया: आज ही से शुरू घर एक कोने से यूनिक बिज़नेस शुरू, होगी घर बैठे 40 से 50 हजार तक की कमाई, जाने A1 ट्रिक

Lal Chandan Business Idea: चन्दन के साथ साथ करे इनकी भी खेती ?

बिजनौर के कई किसान एलोवेरा, अश्वगंधा, सतावर और तुलसी आदि मेडिसिनल प्लांट्स की भी खेती कर रहे हैं, जिनका प्रयोग आयुर्वेदिक दवाइयों में होने की वजह से बाजार में अच्छी कीमतों पर उपज बिक जाती है. इससे घाटे का धंधा बनती खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है.