2027 तक Hyundai लांच करने जा रही 7 Cars मचाएगी पुरे Indian मार्केट में तहलका, देखे लिस्ट में शामिल है टॉप से टॉप गाड़ियां

2027 तक Hyundai लांच करने जा रही 7 Cars मचाएगी पुरे Indian मार्केट में तहलका, देखे लिस्ट में शामिल है टॉप से टॉप गाड़ियां। हुंडई इंडिया भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए तैयारी में लगी हुई है। आने वाले अलगे दो तीन वर्षों में कंपनी अपनी SUV लाइनअप को बढ़ाने वाली है। इसमें फेसलिफ्ट, अपडेटेड प्लेटफॉर्म और बिल्कुल नए मॉडल शामिल होंगे। यह गाड़ियां पेट्रोल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन जैसे कई फ्यूल ऑप्शन के साथ आएगी। आइए जानते हैं कि हुंडई 2025-27 के बीच अपनी कौन-कौन सी गाड़ियां लेकर आने वाली है?
इसे भी पढ़े :-TATA को टक्कर देने आ रही Mahindra की XUV 3XO कार, मिलेंगे स्मार्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स और 21km/l का माइलेज भी
1. Hyundai Ioniq 9
इसे साल 2025 के शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किया गया था, जिसके बाद से ही Hyundai Ioniq 9 का भारत में जल्द एंट्री होने की उम्मीद है। इसे फुल-साइज इलेक्ट्रिक SUV ब्रांड के डेडिकेटेड E-GMP प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है।
2. Hyundai Bayon
ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली Hyundai Bayon को भी भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसमें i20 का इंजन दिया जा सकता है। इससे हुंडई को विभिन्न पावरट्रेन विकल्प प्रदान करने में मदद मिलेगी, जिसमें परिचित 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हो सकते हैं।
3. New Hyundai Creta
भारतीय बाजार में पॉपुलर Hyundai Creta को नए जनरेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साल 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन देखने के लिए मिल सकता है। इसके साथ ही इसके बाहरी और अंदर के डिजाइन को भी बदला जा सकता है।
4. Hyundai Tucson Facelift
अपडेटेड Hyundai Tucson की बिक्री पहले से ही ग्लोबल लेवल पर किया जा रहा है। इसमें कई बदलाव देखने के लिए मिले हैं। इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव देखने के लिए मिले हैं। साथ ही इंटीरियर में भी कई अपडेट और नए फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी की तरफ से अभी तक भारतीय बाजार में इसके लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह साल 2027 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है।
6. Hyundai Inster EV
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai Inster EV के लिए स्पेशल रूप से डेवलप किया जा रहा है, जिसे साल 2026 में लाया जा सकता है। यह पूरी तरह से ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली Inster EV पर बेस्ड होने वाली है।
6. New Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू को जरूरी अपडेट मिलने वाला है, जिसकी लॉन्चिंग भारत में इस फेस्टिव सीजन के आसपास होने की संभावना है। इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन नया मॉडल को हुंडई नया डिजाइन दे सकती है, इसमें अपडेटेड फीचर लिस्ट होगी और पहले से ज्यादा प्रीमियम केबिन देखने के लिए मिलेगा।
इसे भी पढ़े :-Splendor को टक्कर देने Honda ने पेश की अपनी सबसे किफायती बाइक Shine 100 DX, माइलेज और फीचर्स में HF से आगे
7.Hyundai SUV 7-Seater car
Hyundai एक नई थ्री-रो SUV पर काम कर रही है, जिसे भारत में Alcazar और Tucson के बीच रखा जाएगा। इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लेकर आया जाएगा। इस साल 2026 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।






