Desi Jugaad: इस शख्स ने E-रिक्शा को ट्रैक्टर को दो चक्के जोड़ बना दिया मिनी ट्रैक्टर, देखे देसी जुगाड़ वायरल वीडियो…लोगो ने किये ऐसे कमेंट्स

Desi Jugaad: इस शख्स ने E-रिक्शा को ट्रैक्टर को दो चक्के जोड़ बना दिया मिनी ट्रैक्टर, देखे देसी जुगाड़ वायरल वीडियो…लोगो ने किये ऐसे कमेंट्स। देसी जुगाड़ के मामले में हम भारतीयों को कोई नहीं तोड़ नहीं. यहां के लोग ‘टेक्नोलॉजी’ से ज्यादा ‘टेक्नोलॉजिया’ में यकीन रखते हैं और इसकी एक ताजा बानगी इन दिनों इंटरनेट की ‘दुनिया’ में धूम मचा रही है. हुआ यूं कि एक शख्स ने छोटू से ई-रिक्शा के साथ ऐसा ‘बड़ा वाला प्रयोग’ कर दिया है कि देखने वालों के भी होश उड़ गए हैं. शख्स ने ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि ई-रिक्शा बन गई ‘टिर्रीक्टर’ तो आईये देखते है देसी वायरल वीडियो के मजेदार कमेंट्स…
इसे भी पढ़े :-Digital Agriculture: अब बिना ड्राइवर के कर सकते है पूरे खेत की जुताई AI ने दिखाया कमाल, जानें कैसे?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गांव वाले भाई साहब ने ई-रिक्शा के पिछले पहियों की जगह ट्रैक्टर के भीमकाय टायर फिट कर दिए. फिर क्या था. ई-रिक्शा भी ‘फूलकर कुप्पा हो’ गई और सड़क पर ईंटों को कुचलते हुए ऐसे इठलाकर दौड़ने लगी, मानो खुद को ‘टिर्रीक्टर’ समझ रही हो.
Desi Jugaad Viral Video…
देसी जुगाड़ के इस कमाल को देखकर तो यही लग रहा है कि अब इसमें सफर करना किसी ऑफ-रोड एडवेंचर से कम नहीं होगा. वीडियो में आप देखेंगे कि ई-रिक्शा का पिछला हिस्सा इतना ऊंचा हो गया है कि लोगों को इसमें सफर करते वक्त काफी शाही फील होगा.
Desi Jugaad Viral Video पर आये गजब के कमेंट
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @t20hacker नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. ‘देसी इंजीनियर’ के इस अविष्कार का नेटिजन्स खूब लुत्फ उठा रहे हैं, और कमेंट बॉक्स में दिल वाली इमोजी की बरसात कर रहे हैं. उससे पहले देखिए ये वीडियो.
ई-रिक्शा में ट्रैक्टर के पहिये Desi Jugaad Viral Video
एक यूजर ने टिप्प्पणी की, अमेरिका क्या कहता था- क्या हो तुम, आज हम कहते हैं तू क्या है बे? दूसरे ने हैरान होकर लिखा, लोग कार मॉडिफाई करते हैं, भाई ने तो ई-रिक्शा की ही कायापलट कर दी. पर अभी बैलेंसिंग की प्रॉब्लम है, उसमें सुधार कर लेना. एक अन्य यूजर ने कहा, अब ये ई-रिक्शा नहीं, टिर्रीक्टर बन गई है.





