मनोरंजन

Viral Video: अंडे बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे ढाल बनी पक्षी माँ, लोगो ने कहा- मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं, वायरल वीडियो ने जीता लोगो का दिल….

Viral Video: अंडे बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे ढाल बनी पक्षी माँ, लोगो ने कहा- मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं, वायरल वीडियो ने जीता लोगो का दिल….कहते हैं ज़िंदगी में माँ से बड़ा कोई योद्धा नहीं होता। बच्चों की बात हो तो वो किसी से भी लड़ने को तैयार रहती है। वो अपनी जान जोखिम में डालकर भी अपने बच्चों की रक्षा करती है। अगर माँ चाहे तो यमराज से भी अपने बच्चों के प्राण वापस ला सकती है।यहाँ देखे इमोसनल वायरल वीडियो….

इसे भी पढ़े :-8th Pay Commission: देखिये 8वें वेतन आयोग में ये है कर्मचारियों की पूरी ‘विश लिस्ट’, अब वेतन से ज़्यादा पेंशन की टेंशन!

फिर चाहे इंसान हो, जानवर हो या पक्षी, मां तो मां होती है। कुछ ऐसा ही इस वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है। वीडियो में दिखता है कि एक किसान अपने खेत में ट्रैक्टर से हल चला रहा होता है। उसी खेत में एक जगह पर एक पक्षी ने अंडे दिए होते हैं, जिन्हें बचाने के लिए वह पक्षी ट्रैक्टर वाले को रोकने की कोशिश करती है।

Viral Video: पंख फैलाकर माँ बनी अंडो के लिए ढाल

पंख फैलाकर बनी ढाल...

वीडियो में दिखाई देता है कि जैसे ही ट्रैक्टर पक्षी के करीब आता है, वह अपने पंख खोलकर ढाल बनकर अंडों के सामने खड़ी हो जाती है ताकि अंडों को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके बाद ट्रैक्टर वाला जो करता है, वो वाकई दिल छू लेने वाला होता है। ट्रैक्टर वाला उस जगह को छोड़ देता है जहां पक्षी अपने अंडों के साथ बैठी होती है और बाकी खेत जोत देता है। उसकी यह दयालुता देखकर पक्षी भी निश्चिंत होकर अपने पंख समेट लेती है, लेकिन फिर भी वह अंत तक अपने अंडों के पास से हिलती तक नहीं है।

Viral Video: देखें यहाँ वायरल वीडियो

​यह देखकर वाकई हैरानी होती है कि अपने अंडों को बचाने के लिए वह ट्रैक्टर के आगे कैसे ढाल बनकर खड़ी हो जाती है। वहीं, ट्रैक्टर वाला भी उसकी ममता को समझते हुए ट्रैक्टर को उस जगह नहीं चलाता है। यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @bapu__nikulsinh__rathod नाम के यूजर ने शेयर किया है।

https://www.instagram.com/reel/DL76WBvou9e/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ae03ebc2-adc1-4c71-a84e-58b9b6c96ef6

Viral Video: ‘ट्रैक्टर वाले को सैल्यूट’है…

'ट्रैक्टर वाले को सैल्यूट'

इसे भी पढ़े :-Entertainment Video: हस्बैंड-वाइफ वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम, Viral Video देख लोगों ने कहां- ‘पुरा मर्द समाज सदमे में’…देखिये

इस वीडियो को अब तक 7 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और लोग मां की ममता देखकर भावुक हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आंखों में आंसू आ गए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘मां तो मां होती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ट्रैक्टर चालक को सलाम।’