मनोरंजन

Jugaad Video: इस बंदे ने जुगाड़ से बाइक को बनाया JCB, तैयार हुई ऐसी मशीन की देखकर दंग रह गए लोग…देखे वायरल वीडियो

Jugaad Video: इस बंदे ने जुगाड़ से बाइक को बनाया JCB, तैयार हुई ऐसी मशीन की देखकर दंग रह गए लोग…देखे वायरल वीडियो। भारत में जेसीबी मशीन काफी चर्चा में है। वैसे, देखा जाए तो यह एक बेहद उपयोगी मशीन है। इसका इस्तेमाल निर्माण कार्य, मलबा हटाने और खुदाई में किया जाता है क्योंकि यह कई मजदूरों का काम कुछ ही घंटों में कर देती है जिसे करने में कई मजदूरों को कई दिन लग जाते थे। यही वजह है कि इससे जुड़े वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो जाते हैं। हालाँकि, इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स ने बाइक को जेसीबी में बदल दिया है।

इसे भी पढ़े :-Entertainment Video: हस्बैंड-वाइफ वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम, Viral Video देख लोगों ने कहां- ‘पुरा मर्द समाज सदमे में’…देखिये

हम सभी जानते हैं कि इंडियंस का जुगाड़ के मामलों में कोई हाथ नहीं पकड़ सकता है, हम लोग ऐसे हैं जो अपने काम को जुगाड़ के जरिए आराम से कर लेते हैं. जिसे देखने के बाद लोगों को बस हैरानी होती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बंदे ने अपनी बाइक को JCB में तब्दील कर दिया. उसकी ये कलाकारी लोगों के बीच जब सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इस लेवल के जुगाड़ की उम्मीद कभी किसी ने नहीं की थी.

यहां देखिए Jugaad Viral Video

https://www.instagram.com/reel/DLz8HHXhNRo/?utm_source=ig_embed&ig_rid=bba19f2a-1d2f-4173-a474-b39245b7e5b6

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक के आगे जेसीबी मशीन जैसा उपकरण लगाया है. वो इससे इस हिस्से को ऊपर नीचे करके दिखाता है और फिर सड़क पर इसे दौड़ाकर लोगों को हैरान कर देता है क्योंकि ये अपनी बाइक से भूसा उठाने का काम करता है. मजे की बात तो ये है कि वो JCB की तरह एक बार में ढेर सारा भूसा या धान उठाकर दिखाता है. वैसे अगर देखा जाए तो ये JCB जितना तो नहीं लेकिन उसका मिनी वर्जन हम लोग इसे कह सकते हैं.

इसे भी पढ़े :-Viral Video: अंडे बचाने के लिए ट्रैक्टर के आगे ढाल बनी पक्षी माँ, लोगो ने कहा- मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं, वायरल वीडियो ने जीता लोगो का दिल….

Jugaad Viral Video पर लोगो ने किये ऐसे कमेंट्स

इस वीडियो को इंस्टा पर guileless_ladka नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोगों ने देखा और कमेंट कर अपना रिएक्शन इस पर देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो ये JCB का सबसे मिनी वर्जन है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ये तो सचमुच jcb की तरह काम भी कर रहा है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि बाइक और जेसीबी का मिलन