मनोरंजन

Jugaad Viral Video: इस बन्दे ने देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर को बना दिया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान हुए लोग, देखे Viral Video…

Jugaad Viral Video: इस बन्दे ने देसी जुगाड़ से ट्रैक्टर को बना दिया रोड रोलर, सड़क पर कलाकारी देख हैरान हुए लोग, देखे Viral Video…जुगाड़ के जादू हम इंडियंस ऐसा चलाते हैं, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए अच्छे-अच्छे लोग हैरान रह जाते हैं. ये जादू ऐसा है कि हम लोगों का काम सस्ते में बना देता है. यही कारण है कि जुगाड़ से जुड़े वीडियो लोगों के बीच आते ही छा जाते हैं.

इसे भी पढ़े :-बिक्री का बनाया ताबड़तोड़ रिकॉर्ड, 80 देशों में बिकती है ये Made-in-India Car, जापानी भी फैन बने इसके लुक और फीचर्स के

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां ट्रैक्टर को चलाने के लिए बंदे ने ड्रम का इस्तेमाल किया जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. इस क्लिप की मजेदार बात ये है कि बंदे ने अपना महंगा काम एकदम सस्ते में निपटा लिया.

ये बात हम सभी जानते हैं कि अगर ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन में अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आ जाए तो इसमें तगड़ा खर्चा आता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. उसमें एक बंदे ने अपने अगले टायर का पैसा बचाने के लिए गजब का दिमाग लगाया और उसमें ड्रम को फिट कर दिया. बंदे का ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आया तो हर कोई बस देखता रह गया क्योंकि इस लेवल के जुगाड़ देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है.

यहां देखिए Jugaad Viral Video

वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स आगे वाले पहिए में ड्रम को सेट करके उसे ड्राइव करता हुआ नजर आ रहा है. इस क्लिप को देखने के बाद लोगों को ये गाड़ी ट्रैक्टर कम और रोड रोलर ज्यादा लग रही है. हैरानी की बात तो ये है कि ड्राइवर इसे मजे से चलाता भी नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़े :-CIBIL Score: बिना किसी ऐप डाउनलोड घर बैठे ऐसे PhonePe, Paytm, और Google Pay से एक क्लिक में चेक करें CIBIL Score, जाने ?

Jugaad Viral वीडियो पर आये ऐसे कमेंट

इस वीडियो को एक्स पर @PalsSkit नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की हरकत कौन करता है भाई एक्सीडेंट हो सकता है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि जुगाड़ तो अच्छा है लेकिन इसने तो ट्रैक्टर के साथ खेल कर दिया है. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि ऐसे ही लोग अपना और दूसरों का एक्सीडेंट करवाते हैं.