बिक्री का बनाया ताबड़तोड़ रिकॉर्ड, 80 देशों में बिकती है ये Made-in-India Car, जापानी भी फैन बने इसके लुक और फीचर्स के

बिक्री का बनाया ताबड़तोड़ रिकॉर्ड, 80 देशों में बिकती है ये Made-in-India Car, जापानी भी फैन बने इसके लुक और फीचर्स के। भारत में करीब 2 साल पहले लॉन्च की गई मारुति फ्रॉन्क्स ने इंटरनेशनल मार्केट में कमाल कर दिया है. मारुति फ्रॉन्स ने 25 महीने में 1 लाख से ज्यादा यूनिट के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये आंकड़ा भारत के ऑटोमोबाइल निर्यात उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. मारुति सुजुकी ने बताया कि उसकी फ्रॉन्क्स भारत की सबसे तेज एक्सपोर्ट होने वाली क्रॉसओवर SUV बन गई है, जिसने 1 लाख एक्सपोर्ट यूनिट का आंकड़ा पार किया है.
Maruti Suzuki Front Car 80 से ज्यादा देशों में भेजी कार
मारुति सुज़ुकी की फ्रॉन्क्स कार सिर्फ गुजरात के प्लांट में बनाई जाती है. इसे अप्रैल 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था और उसी साल से इसका एक्सपोर्ट भी शुरू हो गया था. यह कार आज 80 से ज्यादा देशों में भेजी जाती है, जिनमें लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे बड़े बाजार शामिल हैं. जापान में इसकी सबसे ज्यादा मांग रही है और वहीं की वजह से इसके एक्सपोर्ट नंबर काफी बढ़ गए हैं.
Maruti Suzuki Front Car पिछले साल भेजी गईं सबसे ज्यादा कार
मारुति सुज़ुकी के अनुसार, सिर्फ वित्त वर्ष 2024-25 में ही 69,000 से ज्यादा फ्रॉन्क्स विदेश भेजी गईं. इस वजह से यह उस साल भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली पैसेंजर कार बन गई. यह दिखाता है कि कंपनी के एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहे हैं और वह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
Maruti Suzuki Front Car इन देशों में सबसे ज्यादा डिमांड
मारुति सुज़ुकी लगातार चार साल से भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर कार एक्सपोर्टर बनी हुई है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ही कंपनी ने 96,000 से ज्यादा कारें विदेश भेजीं और भारत के कुल पैसेंजर वाहन एक्सपोर्ट में 47% का रिकॉर्ड हिस्सा हासिल किया. फिलहाल कंपनी 17 अलग-अलग मॉडल्स को करीब 100 देशों में भेजती है. इनके मुख्य बाजारों में साउथ अफ्रीका, जापान और सऊदी अरब शामिल हैं.
Maruti Suzuki Front Car इन गाड़ियों की भी बढ़ी मांग
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने कुल 3.3 लाख से ज्यादा गाड़ियां विदेश भेजीं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है और पिछले साल की तुलना में 17.5% ज्यादा है. फ्रॉन्क्स के अलावा जिम्नी, बैलेनो, स्विफ्ट और डिजयर ने भी इस ग्रोथ में बड़ा योगदान दिया. भारत में फ्रॉन्क्स की कीमत ₹7.54 लाख से ₹13.06 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.
इसे भी पढ़े :-₹20,000 की कटौती के साथ आ रही Mahindra की SUV कार, मिलेंगे डिजिटल फीचर्स और 1.5L डीजल इंजन के साथ देखे वेरिएंट कीमत ?
Maruti Suzuki Front Car के फीचर्स
फ्रॉन्क्स मारुति सुज़ुकी की ऐसी इकलौती कार है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 99 bhp की पावर और 147 एनएम का टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (पैडल शिफ्टर के साथ) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 89 bhp की पावर और 113 nm का टॉर्क देता है. इसके लिए 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी (ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. फ्रॉन्क्स में एक CNG वेरिएंट भी है जो इसी 1.2 लीटर इंजन पर आधारित है.






