ऑटोमोबाइल

₹20,000 की कटौती के साथ आ रही Mahindra की SUV कार, मिलेंगे डिजिटल फीचर्स और 1.5L डीजल इंजन के साथ देखे वेरिएंट कीमत ?

₹20,000 की कटौती के साथ आ रही Mahindra की SUV कार, मिलेंगे डिजिटल फीचर्स और 1.5L डीजल इंजन के साथ देखे वेरिएंट कीमत ? XUV 3XO, महिंद्रा की एक ऐसी SUV है, जिसको काफी पसंद किया जाता है। कई लोग इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी कार को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने XUV 3XO की कीमतें कम कर दी हैं। इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक AX5 पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में ₹20,000 की कटौती की गई है। इस बदलाव के बाद इस कार को खरीदना पहले से ज्यादा सस्ता हो गया है।

इसे भी पढ़े :-Nissan Magnite बनी 5 स्टार रेटिंग के साथ देश की सबसे सस्ती SUV कार मजबूती और एडवांस फीचर्स ने जीता लोगो का दिल

कीमतों में यह कटौती हाल ही में 3XO लाइनअप में तीन नए मॉडल पेश करने के बाद आया है। इन मॉडल्स के नाम REVX M, REVX M (O) और REVX A हैं और इनमें कुछ जरूरी अपडेट भी किए गए हैं। नया REVX A मॉडल AX5 और AX5L मॉडल के बीच में आता है। इसमें ऐसे फीचर्स दिए गए हैं कि यह AX5L वेरिएंट से ज्यादा फीचर्स न दे, लेकिन AX5 और AX5L के बीच के गैप को भर सके। AX5 वेरिएंट अभी भी अपनी कीमत के हिसाब से कई अच्छे फीचर्स देता है।

AX5 वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के एएक्स5 मॉडल में 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही रूफ रेल्स और एक रियर स्पॉइलर भी दिए गए है। वहीं, अंदर की तरफ इसमें लेदर से रैप किया हुआ स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब है। साथ ही सेकंड रो बीच में बैठने वाले पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स

AX5 में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs (पीछे की तरफ देखने वाले मिरर) और ड्राइवर के लिए वन-टच अप पावर विंडो जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। यह XUV 3XO रेंज में सबसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट में से एक है।

डिजाइन

इसके अलावा कार में 10.25-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले, बिल्ट-इन नेविगेशन, छह स्पीकर और अमेजन एलेक्सा इंटीग्रेशन के साथ महिंद्रा का एड्रिनॉक्स कनेक्टेड कार सूट शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें रियर-व्यू कैमरा, रियर वाइपर और वॉशर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एक रियर डिफॉगर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े :-Tata Punch EV: 421KM लंबी रेंज के साथ TATA ने लांच की Punch इलेक्ट्रिक मॉडल लग्जरी फीचर्स के साथ 90KW का पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर

महिंद्र क्यों कर रही अपनी कारो की कीमतों में कटौती

AX5 वेरिएंट की कीमतों में कटौती करके महिंद्रा शायद नए REVX मॉडल के लिए जगह बनाना चाहता है और साथ-ही-साथ 3XO रेंज की कुल वैल्यू को भी बनाए रखना चाहता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्राहकों द्वारा खूब पसंद की गई है और इसमें 1.2L पेट्रोल, 1.2L TGDI पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।