Nissan Magnite बनी 5 स्टार रेटिंग के साथ देश की सबसे सस्ती SUV कार मजबूती और एडवांस फीचर्स ने जीता लोगो का दिल

Nissan Magnite बनी 5 स्टार रेटिंग के साथ देश की सबसे सस्ती SUV कार मजबूती और एडवांस फीचर्स ने जीता लोगो का दिल। देश की सबसे सस्ती एसयूवी की लिस्ट में निसान मैग्नाइट का नाम भी शामिल है। अपनी कीमत, डिज़ाइन और फीचर्स के दम पर यह एसयूवी लंबे समय से भारतीय बाजार में टिकी हुई है। ऐसे में अब इस कार के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा के लिए इसे 3-स्टार मिले हैं। खास बात यह है कि इसने अपनी पुरानी क्रैश टेस्ट रेटिंग से बेहतर प्रदर्शन किया है।
इसे भी पढ़ेंः-बच्चों से लेकर बड़ो तक के लिए आ रही Yamaha Electric Cycle, मात्र ₹3,999 में मिलेगी 100KM की रेंज और 5 साल की वारंटी
निसान ने मैग्नाइट के अपडेटेड मॉडल के सेफ्टी पैकेज में धीरे-धीरे कई फीचर्स को शामिल किया है। इसके रिवाइज्ड मॉडल में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे कई जरूरी चेंजेस किए हैं। मैग्नाइट दक्षिण अफ्रीका में बेची गई पहली ऐसी गाड़ी बन गई जिसे मौजूदा ग्लोबल NCAP परीक्षण मानकों के तहत एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के लिए 5-स्टार मिले हैं। बता दें कि मैग्नाइट के पिछले वर्जन में 2 एयरबैग स्टैंडर्ड थे, जिसके चलते इसे सिर्फ 2-स्टार रेटिंग मिली थी।
Features of Nissan Magnite Facelift
इस कार में 1.0-लीटर NA पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसे 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT के साथ लिया जा सकता है। यह इंजन 6-स्पीड MT या CVT के साथ उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि ये कार बेस्ट इन क्लास कम्फर्ट के साथ आती है। इसमें 360 डिग्री लेदर टच मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में पहली बार है। इसमें हीट इंसुलेशन कोटिंग वाली सीट्स मिलती हैं।
Nissan Magnite Facelift फीचर्स
इसमें वायरलेस चार्जर, अराउंड व्यू मॉनिटर, न्यू । Key, वॉक अवे लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट इन 60 मीटर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। क्लीन एयर के लिए इसमें कंपनी ने एडवांस एयर फिल्टर लगाया है। ऑटो डिम फ्रेमलेस IRVM (Inside Rear-View Mirror) इसको और खास बनाते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 4 एम्बिएंट लाइटिंग है। इसमें 540 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। बता दें कि इस शुरुआत एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 6.14 लाख रुपए है।
इसे भी पढ़ेंः-8th Pay Commission: देखिये 8वें वेतन आयोग में ये है कर्मचारियों की पूरी ‘विश लिस्ट’, अब वेतन से ज़्यादा पेंशन की टेंशन!
Nissan Magnite Facelift भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में मैग्नाइट कंपनी की सबसे पॉपुलर कार है। 2020 में लॉन्च होने के बाद से मैग्नाइट SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। जापानी ऑटोमेकर के लिए मैग्नाइट एक बेहद अहम मॉडल रहा है और यह उपलब्धि इस बात का सबूत है। निसान मैग्नाइट को अक्टूबर 2024 में नया रूप दिया था। हाल ही में मैग्नाइट CNG के लॉन्च के साथ ही एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की है। कार को अब रेट्रोफिटेड CNG विकल्प मिलता है जो स्टैंडर्ड कीमत से 75,000 रुपए ज्यादा है।






