#Raipur.धर्मांतरण पर कसेगा शिकंजा: छत्तीसगढ़ में नया कानून लाएगी सरकार, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान”

प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी विधानसभा सत्र में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून लेकर आने वाले हैं।
विजय शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहले से ही धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम लागू है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए यह अधिनियम पर्याप्त नहीं रह गया है। इसलिए नए कानून में कुछ और कठोर एवं आवश्यक प्रावधान जोड़े जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी धार्मिक संस्थाओं से संयम और मर्यादा में रहकर कार्य करने की अपील की।
डिप्टी सीएम ने पंजीकृत संधारण को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के गठन से पहले जिन परिवारों का पंचायत क्षेत्रों में निवास था, उन्हें सूचीबद्ध किया जा रहा है। इसका कोई नकारात्मक उद्देश्य नहीं है। वहीं, बाद में बसे परिवारों को भी इस प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहन
जनप्रतिनिधियों को पुरस्कार देने के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा कि उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी इच्छानुसार कुछ कार्यों को स्वीकृति दी गई है, ताकि पंचायत स्तर पर विकास को गति मिल सके।
दिल्ली में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा कि जहां वित्तीय अनियमितताएं होंगी, वहां ईडी की कार्रवाई स्वाभाविक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून के दायरे में काम हो रहा है।
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ और जुर्माने की चेतावनी पर तंज कसते हुए विजय शर्मा बोले –
“मुझे लगता है अमेरिका वाले अब पछता रहे होंगे। जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था, तब भी अमेरिका ने गीदड़ भभकियां दी थीं, लेकिन हमारे अटल जी पीछे नहीं हटे थे।”





