राजनांदगांव.नासिक से जगन्नाथ पुरी की पदयात्रा पर निकला भिकू देखे वीडियों क्या कहा

राजनांदगांव। बिना किसी मानता के दिल में श्रद्धा भक्ति लिए हुए महाराष्ट्र के नासिक से एक बुजुर्ग जगन्नाथपुरी की पदयात्रा पर निकले हुए हैं। लगभग 2 महीने के भीतर अपनी यात्रा पूरी करने का संकल्प लेकर उन्होंने 1500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा शुरू की है। अपनी यात्रा की 25 दिन पूरी करते हुए आज वे राजनांदगांव शहर पहुंचे। महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले भिकू मगनलाल परदेसी इससे पहले भी द्वारकाधीश की पदयात्रा कर चुके हैं।
नासिक के पंचवटी से उड़ीसा के जगन्नाथपुरी की पदयात्रा करने निकले पदयात्री भिकू परदेसी ने बताया कि वह नासिक में पोटाई-पेंटिंग का काम करते है । बारिश के मौसम में काम नहीं रहता है, तो वहां भगवान के दर्शन के लिए निकल जाते हैं । वही पैदल चलने की कठिनाई को लेकर उन्होंने कहा कि सिर के ऊपर भगवान का ध्वज रहता है तो कोई कठिनाई नहीं होती, भगवान चलते हैं और वह चलते जाते हैं। उन्होंने बताया कि रास्ते में कई समाज सेवी भी मिलते हैं जो चाय, नाश्ता कर देते हैं।
50 दिन में वह अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे
भिकू मगनलाल परदेसी ने नासिक के पंचवटी से लगभग 1500 किलोमीटर से अधिक जगन्नाथपुरी तक की अपनी इस यात्रा की शुरुआत 6 जुलाई से की है और लगभग 50 दिन में वह अपनी यात्रा पूरी कर लेंगे । अपनी इस यात्रा को लेकर उन्होने ने बताया कि उनकी कोई मानता नहीं है । मन में भगवान के प्रति श्रद्धा है जिसकी वजह से उन्होने इस यात्रा की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह 857 किलोमीटर का सफर कर नासिक से द्वारकाधीश जा चुके है।





