छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : धमतरी में गौ-तस्करी करते सात आरोपी गिरफ्तार,

धमतरी । जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ-तस्करी के प्रयास को विफल किया है। शनिवार को भखारा पुलिस ने सात आरोपियों को गौवंशों की अवैध तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में तीन ग्राम पंचायत सदस्य भी शामिल हैं, जो दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम कौही के निवासी हैं।
पुलिस ने इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 29 गौवंश बरामद किए हैं, जिन्हें पैदल ले जाया जा रहा था। यह घटना जिले के कोलियारी मोड़ के पास की है, जहां पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान की ओर ले जा रहे हैं।





