छत्तीसगढ़गरियाबंद जिला
CG : महिलाओं को सॉफ्ट स्किल्स का दिया जा रहा है निःशुल्क प्रशिक्षण…

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना
गरियाबंद । लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में नांदी फाउंडेशन द्वारा रोजगार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 30 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षणरत 60 महिला प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स, लाइफ स्किल्स, इंटरव्यू तैयारी एवं अन्य सहायक कौशलों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।
छ.ग. राज्य कौशल विकास प्राधिकरण तथा नांदी फाउंडेशन के मध्य सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित युवाओं की रोजगार योग्यताओं को बढ़ाना एवं आजीविका के साधनों और आर्थिक सुरक्षा में सुधार लाने हेतु एमओयू किया गया है। जिसके अंतर्गत नांदी फाउडेशन के प्रशिक्षक अंकित कपूर एवं बिरसिंह चतुर्वेदी द्वारा छात्राओं को लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।





