छत्तीसगढ़कवर्धा जिला

CG : नवजात शिशु को मंदिर में छोड़ा…

कवर्धा, बच्ची को पालने के बाद जन्म के महज दो दिन बाद मंदिर में लावारिस छोड़ गई घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी घाट की हैए जहां स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को महज दो दिन की नवजात बच्ची लावारिस मिली है अंधेरी रात में मासूम को कोई मंदिर में छोड़कर चला गया

थाण लोगों की सूचना पर मौके पर चिल्फी थाना पुलिस की टीम पहुँची आरक्षक गंगा धुर्वे ने बिना देरी किए नवजात को कवर्धा जिला अस्पताल भिजवाया डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है और वह सुरक्षित है पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज और संभावित गवाहों के आधार पर तेज कर रही है