छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
Rajnandgaon: मयूर होटल में जुआ खेलते कांग्रेसी नेता सहित चार गिरफ्तार, हजारो रूपये नगदी व ताश की गड्डी जब्त

राजनांदगांव। सिटी कोतवाली और बसंतपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मयूर होटल के स्वीट रूम में जुआ खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹17,670 नकद, 52 पत्ती ताश और 3 मोबाइल फोन जब्त किए।

गिरफ्तार आरोपियों में अंगेष्वर देशमुख (47) सोमनी, अलख साहू (64) महामाया चौक, जगदीश प्रसाद (66) गंज चौक और अक्षय रायचा (43) सनसिटी कॉलोनी के निवासी हैं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक वैषाली जैन के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आगे भी जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
आरोपियों के नाम
- अंगेष्वर देशमुख पिता ऋषिराम देशमुख, उम्र 47 वर्ष, निवासी सोमनी, राजनांदगांव
- अलख साहू पिता प्रेमसिंह साहू, उम्र 64 वर्ष, निवासी महामाया चौक, बसंतपुर, राजनांदगांव
- जगदीश प्रसाद पिता काशीराम प्रसाद, उम्र 66 वर्ष, निवासी गंज चौक, राजनांदगांव
- अक्षय रायचा पिता विनोद रायचा, उम्र 43 वर्ष, निवासी सनसिटी कॉलोनी, राजनांदगांव
यह भी पढे : राजनांदगांव : विशाल युवक-युवति परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान 24 अगस्त को





