CG : युवक ने तेज रफ्तार मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की…

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सूअरबोड़ के पास एक युवक ने तेज रफ्तार मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के पहियों के नीचे आने से युवक का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना रविवार शाम करीब 5.30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, दल्लीराजहरा से आयरन ओर (लौह अयस्क) लेकर जा रही मालगाड़ी जैसे ही कुसुमकसा और भैंसबोड़ स्टेशन के बीच पहुंची, अचानक एक युवक पटरियों पर कूद पड़ा। ट्रेन की स्पीड तेज होने के कारण ड्राइवर उसे रोक नहीं सका और युवक उसके नीचे आ गया।
मौके पर मौत, सिर-हाथ-पैर कटे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगाई, कुछ ही सेकंड में हादसा हो गया। ट्रेन के भारी-भरकम पहिए उसके शरीर पर चढ़ गए और उसका सिर, हाथ और पैर कट गया। शरीर क्षत-विक्षत हालत में पटरी पर ही पड़ा मिला। हादसा इतना भयानक था कि आसपास मौजूद लोगों ने भी देखने से परहेज किया। कपड़ों और हाथ पर गुदे नाम से सुराग दल्लीराजहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। युवक का चेहरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है। हालांकि, उसने नीले रंग की टी-शर्ट और हरे रंग का लोअर पहन रखा था। इसके अलावा उसके हाथ पर “पालेश सलामें” नाम गुदा हुआ मिला है। पुलिस ने इसे अहम सुराग मानते हुए युवक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि फिलहाल शव को बीएसपी अस्पताल की मर्चूरी में रखा गया है। आसपास के गांवों में युवक की तस्वीर और हाथ पर लिखे नाम की जानकारी भेजी गई है, ताकि परिजनों तक सूचना पहुंच सके।
पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस का मानना है कि युवक ने खुदकुशी की है, लेकिन इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक किन हालातों से गुजर रहा था। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है, ताकि उसकी पहचान और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इलाके में सनसनी, लोग कर रहे चर्चा इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। शाम का समय होने के कारण स्टेशन के आसपास और ट्रैक किनारे कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने घटना को करीब से देखा। लोगों का कहना है कि युवक अचानक ट्रैक पर आया और कुछ समझने से पहले ही उसने छलांग लगा दी। घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि
लोग उसे रोक भी नहीं पाए। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेन से आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने रेलवे और पुलिस प्रशासन से पटरियों के आसपास चौकसी बढ़ाने की मांग की है। ज्ञात हो कि बीते कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अवसाद और मानसिक तनाव के कारण कई लोग ऐसे कदम उठा रहे हैं। हालांकि, पुलिस हर मामले की जांच कर रही है ताकि असल वजह का पता लगाया जा सके।





