छत्तीसगढ़गरियाबंद जिला

CG : नुवाखाई के अवसर पर जिले में रहेगा अवकाश…

कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश में किया संशोधन

गरियाबंद । कलेक्टर बी.एस. उईके ने जिले के स्थानीय अवकाश की तिथि में संशोधन करते हुए दशहरा (महानवमी) के अवसर पर 01 अक्टूबर 2025 को घोषित स्थानीय अवकाश को परिवर्तित किया है।

अब उसके बदले नुवाखाई (ऋषि पंचमी) के अवसर पर 28 अगस्त 2025 को जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश कोषालय एवं उप कोषालय तथा बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।