छत्तीसगढ़सुकमा जिला

राजनांदगांव: ट्रक की चपेट में आई मासूम बच्ची की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

दीवान भेड़ी ग्राम में दर्दनाक हादसा, 3 साल की बच्ची की ट्रक से कुचलकर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोर्ड थाना चौकी अंतर्गत आने वाले दीवान भेड़ी ग्राम में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के ही एक राइस मिल के 14 चक्का ट्रक ने 3 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया। ट्रक के चक्के के नीचे आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया। बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीण बच्ची की मौत पर उचित कार्यवाही और आर्थिक सहायता की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी की अनुसार चक्काजाम हटा दिया गया है और संबं​धित राईस मिल ने परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है