Rajnandgaon : ससुराल से लौट रहा बाइक सवार युवक की मौत

डोंगरगांव, के खुर्सीपार के पास बाइक सवार युवक सड़क पर खड़े हाइवा से टकरा गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसा रविवार रात 8 बजे की है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम शुरू कर दिया।
ब्लाक के ग्राम बगमार में रहने वाला 28 वर्षीय देवेंद्र कुमार यादव अपनी सास को छोड़ने डौंडी गया था। दरअसल देवेंद्र चार दिन पहले ही पिता बना थाए जिसकी बेटी के छठी का कार्यक्रम में शामिल होने उसकी सास बगमार आई थी। रविवार को देवेंद्र अपनी सास को उनके गांव डौंडी छोड़कर लौट रहा थाए रात करीब 8 बजे देवेंद्र खुर्सीपार के पास पहुंचा थाए तभी सड़क पर अचानक मवेशियों का झुंड दौड़ पड़ाए जिससे बचते हुए देवेंद्र की बाइक अनियंत्रित हो गई और रांग साइड में खड़े हाइवा से टकरा गई। हादसे में देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वह चार दिन पहले ही पिता बना था। उसकी बेटी हुई थी। देवेंद्र अपने परिवार का इकलौता बेटा था। देवेंद्र की चार बहने हैं। हादसे के बाद मातम छाया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही खुर्सीपार के ग्रामीण और देवेंद्र के परिजन मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। करीब दो घंटे मौके पर प्रदर्शन जारी रही। इसके बाद तहसीलदार पीएल नाग और जिला पंचायत सदस्य विभा साहू मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराई। जिसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ।





