Rajnandgaon: भरकापारा वार्ड : घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक; कड़ी मशक्क्त के बाद पाया काबू

आंबेडकर मूर्ति के सामने गली में लगी आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई लपटें
राजनांदगांव। शहर के भरकापारा वार्ड नंबर 26 में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आंबेडकर मूर्ति के सामने स्थित एक मकान में सुबह करीब 11 बजे आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रतिमा वासनिक घर में आराम कर रही थी अचानक घर में आग लग गई। जिसकी सूचना उन्होने मोहल्लेवासियों को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन तब तक पूरा सामान जल चुका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि नुकसान लाखों रुपये का बताया जा रहा है।
यह भी पढे: Rajnandgaon : ससुराल से लौट रहा बाइक सवार युवक की मौत





