CG : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का वृहद स्तर पर करें प्रचार-प्रसार : कलेक्टर…

सूरजपुर । कलेक्टर एस.जयवर्धन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने टीएल के विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। इस अवसर पर विद्युत वितरण विभाग से उपस्थित संबंधित अधिकारी को योजना के लाभ व प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत घर की छतों पर लगने वाले रूफटॉप सोलर पैनल से होने वाले दीर्घकालिक बचत का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास पूर्णता हेतु राज्य शासन द्वारा जिले को आबंटित लक्ष्य की समय-सीमा में पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु राजस्व व जिला स्तरीय अधिकारियों को योजना की सतत मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षण व निरीक्षण हेतु ग्राम पंचायत का नोडल नियुक्त किया गया हैं। उपस्थित नोडल अधिकारियों को योजना के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन हेतु दिये गये दायित्वों का निर्वाहन तय समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। नोडल अधिकारियों को आवास की प्रगति को ध्यान में रखकर अपने आबंटित ग्राम पंचायत में जनपद सीईओ से समन्वय स्थापित कर चौपाल लगाने के निर्देश दिये गए। जिसमें हितग्राहियों को आवास के शीघ्र निर्माण हेतु प्रोत्साहित करने की बात कही गई। इसके साथ ही निर्माण की भौतिक स्थिति का निरीक्षण करने व प्रगतिरत कार्य को शीघ्रपूर्ण करने के लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर जगन्नाथ वर्मा, संयुक्त कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, डिप्टी कलेक्टर रमेश मोर, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।





