छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : धरमजयगढ़ में ₹2,57,660 नकद लूटकर फरार , एक्टिवा छोड़कर भागे तीन बदमाश…

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बड़ी लूट की वारदात सामने आई। एमएम फिश कंपनी के ड्राइवर से तीन बदमाशों ने ₹2,57,660 नकद लूटकर फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

ऐसे हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, माजदा वाहन चालक मोहम्मद रफीक मछली सप्लाई करने के बाद रुपए कलेक्शन कर बिलासपुर लौट रहा था। तभी खड़गांव और सिथरा के बीच एक्टिवा में सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोका। आरोपियों ने रफीक को डराया-धमकाया और बैग में रखी नकदी लूटकर भाग निकले।

ग्रामीणों की सतर्कता
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भीड़ जुट गई। पकड़े जाने के डर से बदमाश अपनी एक्टिवा छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूटर की नंबर प्लेट को उन्होंने पहले ही ढक रखा था।

पुलिस की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक्टिवा को जब्त कर लिया। बदमाशों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।