CG : बालिका शिक्षा कार्यक्रम के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बैठक

गौरेला पेंड्रा मरवाही, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक ली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेंड्रा में बुधवार को आयोजित बैठक में शिक्षकों के अलावा स्वास्थ्य, पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने बालिका शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूर्व में 31 स्कूलों में बालिका शिक्षा कार्यक्रम चलाया गया। इसके बाद जिले के 100 स्कूलों में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को वित्तीय साक्षरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं डिजिटल लिट्रेसी, साइबर ठगी आदि से जागरूक किया जाता है। बैठक में यूनिसेफ के जिला समन्वय सरस्वती यादव, स्वास्थ्य विभाग से अभिषेक दत्ता एवं मयंका, पुलिस विभाग की साइबर टीम से दीपक मिश्रा एवं निकिता तिवारी ने शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य, माहवारी स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, पास्को एक्ट आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में डाइट के प्राचार्य जेपी पुष्प सहित संकुल समन्वयक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे। बैठक का संचालन आशुतोष दुबे ने किया।





